मनपा स्कूल का गेट गिरने एक बच्चे की मौत, चार घायल

Four children injured, one dead in gate collapse in NMC school
मनपा स्कूल का गेट गिरने एक बच्चे की मौत, चार घायल
मनपा स्कूल का गेट गिरने एक बच्चे की मौत, चार घायल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्कूल का लोहे का गेट गिरने से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार और जख्मी हो गए। हादसा नई मुंबई के कोपरखैरणे स्थित मनपा स्कूल में हुआ। स्कूल की यह इमारत फिलहाल इस्तेमाल नहीं हो रही थी। नई मुंबई मनपा इस साल से यहां CBSE बोर्ड का स्कूल शुरू करने की तैयारी में है।

हादसे में अपनी जान गंवाने वाले बच्चे का नाम सौरभ चौधरी है। चौधरी अपने दूसरे दोस्तों के साथ खाली पड़े इस स्कूल परिसर में खेल रहा था। हादसे में नीलेश देवरे नाम का एक और बच्चा गंभीर रुप से घायल हुआ है। धुले का रहने वाला नीलेश छुट्टियों में अपने एक रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। इसके अलावा तीन बच्चों को मामूली चोट लगी थी उन्हें उपचार के बाद छुट्टी मिल गई।

दरअसल सभी बच्चे यहां क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान एक ऑटो रिक्शा चालक ने गेट खोल दिया। गेट खुला होने से बॉल बार-बार बाहर न जाए, इसलिए बच्चों ने गेट बंद करने की कोशिश की। लेकिन लोहे का गेट बच्चों पर आ गिरा। आसपास लोग घायल सौरभ और दूसरे बच्चों को लेकर वाशी मनपा अस्पताल पहुंचे तो वहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने सौरभ को फोर्टिस अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

इसके बाद परिवार वाले उसे लेकर फोर्टिस अस्पताल पहुंचे, लेकिन बेड खाली न होने की बात कहकर अस्पताल में दाखिल करने में देरी की। परिवार के मुताबिक उपचार में देरी के चलते ही सौरभ की मौत हुई। उन्होंने मामले में अस्पताल प्रशासन और स्कूल बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। 
 

Created On :   25 May 2018 7:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story