पति-पत्नी सहित चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कुल संख्या 133 पहुंची

Four corona-positive patients were found, including husband and wife, the total number reached 133
पति-पत्नी सहित चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कुल संख्या 133 पहुंची
पति-पत्नी सहित चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कुल संख्या 133 पहुंची


डिजिटल डेस्क जबलपुर। आईसीएमआर लैब से आज रविवार की रात मिली 67 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव के चार मामले सामने आये हैं । इनमें नगर निगम में कम्प्यूटर आपरेटर के तौर पर काम कर रहे पति-पत्नी 34 वर्षीय दानी सुमन और 32 वर्षीय सुनीता दानी भी शामिल हैं । दोनों सर्वोदय नगर रानीताल के निवासी है । सर्वोदय नगर रानीताल के ही 27 वर्षीय जी राजा को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । जी राजा नगर निगम में जेसीबी सुपरवाईजर हैं और पूर्व में यहां संक्रमित पाए गए राजू उत्तापति के सम्पर्क में आने वालों में शामिल हैं । आज रविवार की रात को मिली रिपोट्र्स में पाये गये चौथे व्यक्ति गोहलपुर निवासी मोहम्मद सलीम उम्र 35 बर्ष हैं जो कोलकाता से 9 मई को जबलपुर आये थे। इन्हें मिलाकर अब जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 133 हो गई है ।

 

Created On :   10 May 2020 11:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story