खुलेआम घूम रहे थे चार कोरोना संक्रमित - लिखित प्रतिवेदन पर मझगवाँ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Four coronas were roaming freely - Mazhgawan police arrested on written report
खुलेआम घूम रहे थे चार कोरोना संक्रमित - लिखित प्रतिवेदन पर मझगवाँ पुलिस ने किया गिरफ्तार
खुलेआम घूम रहे थे चार कोरोना संक्रमित - लिखित प्रतिवेदन पर मझगवाँ पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मझगवाँ थानांतर्गत पुलिस ने ऐसे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जो कि कोरोना संक्रमित होने के बावजूद खुलेआम  घूम रहे थे। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि रविवार को सिहोरा तहसीलदार राकेश चौरसिया ने लिखित प्रतिवेदन दिया था कि उन्हें मझगवाँ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान गिदुरहा ग्राम में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति रामकिशोर काछी, रामदास काछी तथा खमरिया फनवानी निवासी लखन लाल एवं शील कुमार, आदेश का उल्लंघन कर घूमते हुए मिले हैं। इन हालातों में उनसे संक्रमण फैलने की पूरी संभावना है। चारों व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

Created On :   10 May 2021 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story