अभिनेता अरमान कोहली से जुड़े ड्रग्स मामले में दो विदेशियों समेत चार गिरफ्तार

Four including two foreigners arrested in drug case involving actor Armaan Kohli
अभिनेता अरमान कोहली से जुड़े ड्रग्स मामले में दो विदेशियों समेत चार गिरफ्तार
गिरोह का सरगना चढ़ा हत्थे अभिनेता अरमान कोहली से जुड़े ड्रग्स मामले में दो विदेशियों समेत चार गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता अरमान कोहली से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नाइजीरियन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में गिरोह का सरगना न्वाचियोसो न्वाचुकवु उर्फ सैम भी शामिल हैं। उसे मंगलवार तड़के आरे मिल कॉलोनी इलाके से दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से मेफेड्रान भी बरामद की गई है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे के मुताबिक सैम पिछले पांच सालों से अफ्रीकी नागरिकों के साथ मिलकर महानगर में ड्रग्स का कारोबार कर रहा था। पकड़ने की कोशिश के दौरान आरोपी ने एनसीबी की टीम पर हमला भी कर दिया, जिसमें एक अधिकारी बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल एनसीबी ने सबसे पहले अजय सिंह नाम के एक ड्रग पेडलर को हाजीअली के पास से ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में पता चला कि वह अभिनेता अरमान कोहली को भी ड्रग्स सप्लाई करता है। इसके बाद एनसीबी ने कोहली के घर छापा मारकर कोकीन बरामद की और पूछताछ के बाद अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया। कोहली और सिंह से पूछताछ के आधार पर एनसीबी ने गिरोह से जुड़े दूसरे लोगों पर शिकंजा कसने की सिलसिला जारी रखा और जुहू गली से मोहम्मद एजाज सैयद उर्फ चिया भाई को गिरफ्तार किया। इसके बाद एनसीबी को उससे ड्रग्स खरीदने वले इमरान अंसारी का सुराग मिला। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की छानबीन आगे बढ़ी और मुंबई से सटे नालासोपारा इलाके से उबा चिनोसो विजडम नाम के आरोपी को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया। फिर उससे पूछताछ के आधार पर एनसीबी ने दक्षिण अमेरिकी देशों से ड्रग्स लाकर मुंबई में बॉलीवुड सितारों और हाईप्रोफाइल लोगों को बेचने वाले गिरोह के सरगना सैम तक पहुंची और मंगलवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अब तक कुछ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

कोहली के खातों की होगी जांच

ड्रग्स के कारोबार के लिए पैसे उपलब्ध कराने और अपराधियों को पनाह देने के आरोप में पकड़े गए अभिनेता अरमान कोहली की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं। एनसीबी मामले में अभिनेता के बैंक खातों से हुए लेनदेन की जांच करेगी। इसके अलावा मामले में पकड़े गए पेडलर अजय सिंह और कोहली के बीच ड्रग्स को लेकर हुई ह्वाट्सएप चैट भी एनसीबी के हाथ लगी है। साथ ही सिंह के कोलंबिया और पेरू के ड्रग पेडलरों के साथ संबंध का भी पता चला है। जिससे आशंका है कि कोहली नशे के कारोबार में भी लिप्त था। 

नाइजीरियाई अभिनेता ड्रग्स मामले में गिरफ्तार

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को सनडे ओकेकी उर्फ सनी नाम के एक नाईजीरियाई मूल के आरोपी को मेफेड्रान और कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों और विज्ञापनों में काम कर चुका है। पकड़ा गया आरोपी बॉडीबिल्डर है और कई फिल्मी सितारों के लिए वह बाउंसर का भी काम करता है। एनसीबी ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने गोलमाल, किक समेत कई फिल्मों और विज्ञापनों में काम किया है। 
 

Created On :   31 Aug 2021 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story