- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गांजा तस्कर के पास मिली इटली के...
गांजा तस्कर के पास मिली इटली के हथियार, 4 पिस्टल और 3 कट्टे जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । क्राइम ब्रांच और घमापुर पुलिस ने गांजा तस्करी में फरार एक बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार कर चार पिस्टल और तीन कट्टे जब्त किए हैं। आरोपी के पास से एक इटली मेड पिस्टल भी मिली है। आरोपी शेखर सोनकर साढ़े चार साल पहले महाराष्ट्र के गोंदिया में मकोका में भी गिरफ्तार हो चुका है। एएसपी नार्थ राजेश तिवारी और एएसपी क्राइम संदीप मिश्रा ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया कि 13 दिसम्बर को खमरिया पुलिस ने स्कार्पियो में 43 किलो गांजा पकड़ा था। पुलिस ने इस मामले में राजा सोनकर नामक युवक को गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी शेखर सोनकर फरार हो गया था। शेखर की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली की शेखर सोनकर अपने साथी मोहन ताम्रकार के साथ कार क्रमांक-एमपी-20-सीसी-2532 टेस्टिंग रोड होते हुए शोभापुर की तरफ आने वाला है। पुलिस ने घेराबंदी कर शेखर सोनकर और मोहन ताम्रकार को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से 4 पिस्टल और तीन कट्टे बरामद किए गए। इनमें से एक पिस्टल इटली मेड बताई जा रही है।
शेखर पर लग चुका है मकोका - एएसपी मिश्रा ने बताया कि शेखर सोनकर ने साढ़े चार पहले गोंदिया में एक पार्षद की हत्या की थी। इस मामले में गोंदिया पुलिस ने उस पर मकोका के तहत कार्रवाई की थी। जमानत पर छूटने के बाद शेखर गांजा और हथियारों की तस्करी करने लगा। आरोपियों को पकडऩे में घमापुर थाना प्रभारी अनिल गुप्ता, एएसआई विश्वेश्वर वर्मा, क्राइम ब्रांच के निरीक्षक डोमन सिंह मरावी, एएसआई कपूर सिंह, हवलदार प्रमोद पांडे, आरक्षक राजेश पांडे, सुनील पारधी, प्रेमलाल विश्वकर्मा, अखिलेश यादव, अजय जैन, रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन, खुमान सिंह और अमित पटेल का योगदान रहा।13 दिसम्बर को खमरिया पुलिस ने स्कार्पियो में 43 किलो गांजा पकड़ा था। पुलिस ने इस मामले में राजा सोनकर नामक युवक को गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी शेखर सोनकर फरार हो गया था। शेखर की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।
.jpeg)
.jpeg)
Created On :   23 Jan 2018 1:08 PM IST