- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सड़क हादसे में चार लोगों की मौत-आठ...
सड़क हादसे में चार लोगों की मौत-आठ घायल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर जिले के मनोर इलाके में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक दो साल के बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसा मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम छह बजे के करीब हुआ जब एक अनियंत्रित कार दूसरी तरफ से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। हादसे के शिकार हुए लोग तारापुर के डांडी इलाके के रहने वाले और मछुआरा समुदाय के थे। सभी लोग विरार में स्थित एकविरा देवी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। हादसे का शिकार हुई पांच सीट वाली ईको वैन में ड्राइवर समेत नौ वयस्क और तीन बच्चे सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कार चला रहे ड्राइवर राकेश तामोरे ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और कार ने गुजरात की ओर जा रहे कंटेनर से सामने से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार की अगली सीट पर बैठे हेमंत तरे उनकी बेटी सुषमा आरेकर और नातिन सर्वजना की ड्राइवर के साथ मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले गए। मनोर के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पिछली सीट पर बड़ों की गोंद में बैठे 2 और 3 साल के दो बच्चों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस के मुताबिक पहली नजर में कार के ड्राइवर की गलती नजर आ रही है। मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
Created On :   22 Nov 2021 8:59 PM IST