ओमिक्रान के और चार मरीज, मंत्री यशोमती ठाकुर संक्रमित 

Four more patients found of Omicron, Minister Yashomati Thakur infected
ओमिक्रान के और चार मरीज, मंत्री यशोमती ठाकुर संक्रमित 
महाराष्ट्र ओमिक्रान के और चार मरीज, मंत्री यशोमती ठाकुर संक्रमित 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन के 4 मरीज मिले हैं। नई मुंबई मनपा, वसई-विरार मनपा, मीरा-भाईंदर मनपा और पनवेल मनपा क्षेत्र में 1-1 मरीज पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अभी तक ओमिक्रॉन के 454 मरीज मिल चुकी है। इसमें से 157 मरीजों की कोविड आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है। इस बीच शुक्रवार को दिन भर में कोरोना के 8 हजार 67 नए मरीज मिले हैं। जबकि 8 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 1 हजार 766 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। 

मंत्री यशोमती ठाकुर संक्रमित 

प्रदेश की महिला व बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। शुक्रवार को ट्वीट करके यशोमती ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुझे कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है फिर भी मैं डॉक्टरों की सलाह के अनुसार इलाज कराऊंगी। इससे पहले मंत्री बालासाहब थोरात, वर्षा गायकवाड और के सी पाडवी, राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे के अलावा पूर्व मंत्री व विधायक राधाकृष्ण विखे पाटील, भाजपा के पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटील और भाजपा विधायक माधुरी मिसाल कोरोना के चपेट में आ चुकी हैं। 

55 फीसदी कोरोना संक्रमितों में मिला ऑंमिक्रॉन

जीनोम सीक्वेंसिंग में खुलासा हुआ है कि मुंबई में नए कोरोना संक्रमितों में 55 फीसदी लोग ओमिक्रॉन वेरियंट से पीड़ित हैं। मुंबई महानगर पालिका ने 282 कोरोना पीड़ितों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे थे। जो नतीजे आए उससे खुलासा हुआ कि इनमें से 13 फीसदी डेल्टा वेरियंट, 32 फीसदी डेल्टा डेरिवेटिव वेरियंट और 55 फीसदी ओमिक्रॉन वेरियंट से प्रभावित थे। राहत की बात यह है कि ओमिक्रॉन वेरियंट से प्रभावित 156 मरीजों में से सिर्फ 9 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।  

 

Created On :   31 Dec 2021 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story