- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्राचार्य समेत चार लोग गिरफ्तार -...
प्राचार्य समेत चार लोग गिरफ्तार - एडमिशन के लिए छात्रों से पैसे लेने का आरोप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आर्किटेक्चर कॉलेज बंद होने के बाद दूसरे कॉलेज में दाखिले की मंजूरी देने के लिए छात्रों से 30-30 हजार लेने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने तकनीकी शिक्षा महानिदेशालय के सहायक निदेशक जितेंद्र निखाडे, केएल तिवारी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर की महिला प्राचार्य रुपाली गुप्ते समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को एक छात्रा के अभिभावक से 15 हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया और तलाशी के दौरान उनके पास से दूसरे 10 विद्यार्थियों से लिए गए 3 लाख रुपए भी बरामद किए गए। मामले में शिकायतकर्ता की बेटी जिस अस्मिता कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर में पढ़ाई करती थी वह बंद हो गया। इसके बाद उन्होंने मीरा भायंदर इलाके में स्थित केएल आर्किटेक्चर कॉलेज में बढ़ाई के लिए आवेदन किया था। लेकिन कॉलेज की प्रिंसिपल गुप्ते ने तकनीकी शिक्षा महानिदेशालय से इसकी मंजूरी दिलाने के लिए 30 हजार रुपए की मांग की। गुप्ते ने घूस की रकम एलआर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यालयीन अधीक्षक संतोष हुबाले को सौंपने को कहा। मुलाकात करने पर हुबाले ने शिकायतकर्ता को कहा कि वे घूस की रकम एल आर तिवारी कॉलेज की वरिष्ठ लिपिक श्रेया बने को सौंपे। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर घूस की किस्त की रुप में 15 हजार रुपए लेते बने को और फिर दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की प्राथमिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि मुंबई के बांद्रा स्थित कार्यालय में तैनात सहायक संचालक निखाडे ने घूस लेने पर सहमति जताई थी। छानबीन में खुलासा हुआ कि कुल 14 विद्यार्थियों के दाखिले के लिए 4 लाख 20 हजार रुपए में सौदा किया गया था। आरोपियों के पास विद्यार्थियों की सूची के साथ घूस के रुप में स्वीकारे गए 3 लाख 15 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं।
Created On :   29 Sept 2022 8:55 PM IST