जुआ में रकम हारे तो जीतने वाले के घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग

four people shooting in a home after loss in gambling
जुआ में रकम हारे तो जीतने वाले के घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग
जुआ में रकम हारे तो जीतने वाले के घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग

डिजिटल डेस्क सतना । नयागांव थाना अन्तर्गत कामता गांव में पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों नें घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया वहीं गोली चलने की खबर लगते ही हरकत में आई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया । थाना प्रभारी के मुताबिक घायल व आरोपियों के बीच पूर्व में एक साथ जुआं खेलते थे जिसमें रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया तब एक-दूसरे के विरोधी हो गए थे। पूरा मामला जुआ में रकम हारने का है । इसी रंजिश के चलते भोला समेत चार लोगों ने दुस्साहस की हद पार कर दी। नयागांव थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी से मिली जानकारी के मुताबिक कामता निवासी अरुण उर्फ रामू द्विवेदी पुत्र सुरेश 32 वर्ष बुधवार रात को खाना खाकर अपने चाचा के घर में सो रहा था तब लगभग रात डेढ़ बजे को चार पहिया वाहन से भोला यादव समेत 4 लोग असलहा से लैस होकर कामता पहुंचे और दीवार फांदकर घर में घुस गये, इस दौरान आहट सुनकर रामू की नींद खुल गयी तो उसने बाहर निकलकर देखने की कोशिश की तभी हमलावरों ने 315 व 12 बोर के कट्टों से फायरिंग शुरु कर दी।अचानक हुए हमले से घबराए युवक ने भागने की कोशिश की तो हमलावरों ने कटार से वार कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया।उसके दांये कंधे व कलाई में पर छर्रे धंस गए थे ।
गांव के लोग जुटे, हरकत में आई पुलिस
गांव के बीच में फायरिंग व चीख पुकार सुनकर युवक के परिजन समेत आस-पास के लोगों ने एकजुट होकर हमलावरों को घेर लिया साथ ही पुलिस को खबर कर दी, जिस पर थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल के रवाना हो गए, इस बीच एक बदमाश को लोगों ने दबोच लिया तो तीन हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पब्लिक के हत्थे चढ़े हमलावर को हिरासत में लेने के साथ ही घायल रामू द्विवेदी को जानकीकुंड अस्पताल भेजा जहां से उसे मझगवां सीएचसी  और फिर  जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया गया ।उधर घायल व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर आईपीसी की धारा 307 452, 34,  आम्र्स एक्ट की धारा 25-27 एव 11-13 एडी एक्ट के तहत कायमी कर जांच प्रारम्भ कर दी है।साथ ही फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए कर्वी, सीतापुर समेत कई जगह दबिश दी जा रही है।

 

Created On :   12 Oct 2017 1:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story