अमानक व मिलावटी सामग्री बेचने वाली चार दुकानों को किया गया सील

Four shops selling non-standard and adulterated materials were sealed
अमानक व मिलावटी सामग्री बेचने वाली चार दुकानों को किया गया सील
अमानक व मिलावटी सामग्री बेचने वाली चार दुकानों को किया गया सील

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही और प्राथमिकी दर्ज करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अमानक, मिलावटी और मिथ्याछाप खाद्य सामग्री पाए जाने पर चार दुकानों को सील किया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रभारी व एसडीएम आशीष पांडे ने बताया कि पापुलर फ्रेश मोमस होम साइंस रोड के संचालक सह विक्रेता विजय थारवानी के प्रतिष्ठान में निरीक्षण के दौरान पनीर का नमूना अमानक पाया गया था। इसी तरह पवन एंटर प्राइजेस नेपियर टाउन के संचालक एवं विक्रेता बृजमोहन चौकसे के प्रतिष्ठिान से निरीक्षण के दौरान खड़ा धनिया एवं खड़ी मिर्च का नमूना लिया गया था, जो परीक्षण उपरांत अमानक पाया गया था, संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। मंगलवार  को दोनों प्रतिष्ठानों को सील किया गया। इसी तरह बाई का बगीचा स्थित किराना दुकान के संचालक प्रेम आहूजा व महानद््दा क्षेत्र में स्थित बीकानेर स्वीटस में मिलावटी और मिथ्याछाप सामग्री मिलने पर जुर्माना लगाया गया था। जुर्माना न चुकाने पर टीम ने दोनों दुकानों को सील कर दिया है।

Created On :   9 Dec 2020 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story