- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Four times more water in Maharashtra's reservoirs, highest in Nagpur division
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के जलाशयों में चार गुना ज्यादा पानी, नागपुर विभाग में सबसे ज्यादा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में मानसून के आगमन के साथ जलाशयों का जलस्तर बढ़ने लगा है कि पर महाराष्ट्र के जलाशयों में फिलहाल 24.05 प्रतिशत पानी उपलब्ध है जबकि पिछले साल इस दिन महज 6.55 प्रतिशत पानी बचा था। यानि पिछले साल की तुलना में अभी जलाशयों में लगभग 4 गुना ज्यादा पानी है। राज्य के बड़े, मध्यम और लघु 3267 जलाशयों को मिलाकर 18878.24 दलघमी (दस लाख घन मीटर) यानि 24.05 प्रतिशत जलसंचय है।
सोमवार को प्रदेश सरकार के जलसंसाधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य भर में नागपुर विभाग के जलाशयों में सबसे अधिक 37.13 प्रतिशत जलसंचय है, जबकि पिछले साल इस दौरान केवल 5.73 प्रतिशत पानी बचा था।
अमरावती विभाग के जलाशयों में पिछले साल के 7.06 प्रतिशत की तुलना में अभी 22.2 प्रतिशत पानी उपलब्ध है।
औरंगाबाद विभाग के जलाशयों में 22.26 प्रतिशत जलभंडारण है जबकि पिछले साल सिर्फ 0.51 प्रतिशत जल बचा हुआ था।
नाशिक विभाग के जलाशयों में 23.02 प्रतिशत पानी है जबकि पिछले साल 5.09 प्रतिशत पानी उपलब्ध था। पुणे विभाग के जलाशयों में बीते साल के 5.94 प्रतिशत पानी के मुकाबले अभी 18.95 प्रतिशत जलभंडारण है।
कोंकण विभाग के जलाशयों में पिछले साल के 24.87 प्रतिशत की तुलना में अभी 37.13 प्रतिशत जलसंग्रह है। पिछले कई सालों से सूखे का सामना कर रहे राज्य के जलाशयों में भरपूर पानी होने के कारण इस साल गर्मी में जलसंकट का सामना नहीं करना पड़ा।
किस जलाशय में कितना पानी
जलाशय जलस्तर वर्तमान पिछले साल (प्रतिशत में)
खिडसी (नागपुर) 14.14 7.69
वडगाव 47.66 10.9
तोतलाडोह 73.85 0.01
नांद 23.09 0.0
कामठी खैरी 83.91 23.69
निम्न वर्धा (वर्धा) 60.57 2.61
बोर 40.39 10.19
सिरपुर (गोंदिया) 17.31 18.47
इटियाडोह 29.56 16.62
पुजारीटोला बांध 65.84 0.47
गोसीखुर्द (भंडारा) 2.81 0.0
कालीसरार 0.0 37.56
बावनथडी 28 0.0
जायकवाडी (औरंगाबाद) 35.92 0.0
माजलगाव (बीड़) 19.82 0.0
निम्न मनार (नांदेड़) 45.09 8.69
निम्न तेरणा (उस्मानाबाद) 3.61 0.0
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: खंदारी जलाशय घूमने गया युवक कुंड में डूबा, रेस्क्यू अभियान चलाकर निकाला शव
दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश से जलाशय लबालब, चौरई बांध के 6 गेट खोले अब 1000 क्यूमेक्स पानी
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के 12 जलाशय लबालब, चौरई से तोतलाडोह पहुंचा पानी, जानिए- क्या कहता है मौसम
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्धा के 15 जलाशय सूखे पड़े, मात्र 22.72 % बारिश दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: जलाशय में पर्यटन के नाम पर बहा दिए डेढ़ करोड़, अफसर नहीं दे रहे जवाब