- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- होमसाइंस कॉलेज से ब्लूम चौक रोड पर...
होमसाइंस कॉलेज से ब्लूम चौक रोड पर चार पहिया वाहनों का कब्जा

ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई, वसूला 4 हजार का जुर्माना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अंडरब्रिज बंद होने के कारण मदन महल से होमसाइंस कॉलेज रोड पर वाहनों का लोड बढ़ गया है। इस लोड में इजाफा वो चार पहिया वाहन करते हैं जो सड़क के दोनों ओर खड़े रहते हैं। जिन्हें पार्क कर चालक लंबे समय के लिए लापता हो जाते हैं। इससे उक्त मार्ग पर बेजा जाम के हालात बनते हैं। कई बार तो स्थिति बेकाबू हो जाती है। ऐसे वाहनों को उठाने की कार्रवाई ट्रैफिक डीएसपी बीपी सलौकी ने की। वाहनों को क्रेन से उठाने के साथ ही व्हील लॉक किए गए। इस दौरान 4 हजार का चालान ट्रैफिक पुलिस ने वसूला। इसके अलावा जाम से जूझ रहे मॉडल रोड को भी चार पहिया वाहनों की अवैध पार्किंग से मुक्त िकया गया। यहाँ मौजूद दवा बाजार के सामने दो पहिया वाहनों की भरमार थी, ट्रैफिक पुलिस ने पहले तो हूटर पर एनाउंसमेंट की, उसके बाद जब सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों को उठाने मौके पर कोई नहीं आया तो वाहन क्रेन से उठा लिए गए। डीएसपी के मुताबिक आज सिविक सेंटर दवा बाजार के समीप वाहनों को उठाने की कार्रवाई की जाएगी। रोजाना क्रमबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
Created On :   22 Dec 2020 3:13 PM IST