गड्ढ़े में डूबनें से चार वर्षीय मासूम की मौत

Four-year-old innocent dies due to drowning in pits
गड्ढ़े में डूबनें से चार वर्षीय मासूम की मौत
गड्ढ़े में डूबनें से चार वर्षीय मासूम की मौत

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के थाना क्षेत्र रैपुरा में आज एक चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई ।  घटना आज सुबह साढ़े 10 बजे की है।  पुलिस थाना रैपुरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 जून की सुबह नमन कोरी पिता धूपलाल कोरी उम्र 4 वर्ष साथ मे तीन वर्षीय बच्ची साक्षी भरवारा गांव के कल्लू कुम्हार की बारी मे खेल रहे थे। कल्लू की बारी मे मिट्टी के बर्तन पकानें के लिये गड्ढा बना था, जिसके अंदर बरसाती लगी थी तथा बरसाती के ऊपर से पानी करीब दो तीन फिट भरा था। खेलते समय नमन गड्ढ़े के पानी में गिर गया तथा वह नासमझ बच्ची साक्षी गड्ढे के चारों तरफ घूम रही थी। तभी पवैया कुम्हार की पत्नि ने बच्ची को घूमते हुये देखकर और घटना स्थल की ओर आयी तो गड्ढ़े में नमन कोरी को डूबता देखा, तब उसने आवाज मारी तो आसपास के लोग एकत्रित हो गये। लटोरी कोरी द्वारा तत्काल मोटरसाईकिल से ईलाज के लिये नमन को अस्पताल रैपुरा लाया गया, जहां पर मौजूद डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। 
 

Created On :   2 Jun 2020 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story