कोनैता हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार

Fourth accused in Konita murder case arrested
कोनैता हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार
सतना कोनैता हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,सतना। सभापुर पुलिस ने कोनैता निवासी मलखान सिंह पुत्र लोटन सिंह 35 वर्ष, की गोली मारकर हत्या करने के चौथे आरोपी तेजभान दाहिया उर्फ सिब्बू पुत्र भूरा दाहिया 22 वर्ष, निवासी बांधी, को रविवार सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश  किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व मुख्य आरोपी संदीप गौतम, विकास सिंह और अमित तिवारी निवासी नयागांव को वारदात के चौबीस घंटे के अंदर पकड़ लिया गया था। पुलिस के द्वारा हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा, 2 जिंदा कारतूस और 1 खाली खोखे के साथ बाइक भी बरामद की जा चुकी है।

Created On :   31 Oct 2022 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story