फेसबुक पर दोस्ती कर फंसाया, फिर ले जा रहा था बिहार

Framed by friendship on Facebook, then was being taken to Bihar
फेसबुक पर दोस्ती कर फंसाया, फिर ले जा रहा था बिहार
दिल्ली में रेल्वे पुलिस ने दबोचा, आरोपी को धूमा लेकर आई पुलिस फेसबुक पर दोस्ती कर फंसाया, फिर ले जा रहा था बिहार



डिजिटल डेस्क सिवनी। धूमा थाना क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीय युवती की फेसबुक पर बिहार के रहने वाले एक शख्स से दोस्ती हुई। पहले युवक उससे मिलने आया फिर तीन दिन बाद उसे अगवाकर अपने साथ ले गया। दिल्ली में टीटीआई ने शंका होने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पीडि़त लड़की को दस्तयाब कर आरोपी के साथ धूमा वापस लाया गया।
फेसबुक में प्यार, फिर किया अपहरण-
धूमा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती की दोस्ती बिहार के समस्तीपुर जिले राजनगर क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स जिसने अपना नाम कबीर खान बताया था, से हो गई। छह-आठ महीने की चैंिटंग के बाद कबीर युवती से मिलने 21 अगस्त को आया। युवती का कहना है कि मिठाई में कोई नशीली वस्तु मिलाकर उसे जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। 25 अगस्त को फिर से युवक ने लड़की को रास्ते में रोककर कट्टा दिखाकर अपने साथ अगवाकर ले गया। 26 अगस्त को मामले की शिकायत पीडि़त के पिता के द्वारा की गई।  
दिल्ली में रेल में धराया आरोपी-
एसडीओपी लखनादौन केके अवस्थी ने बताया कि दिल्ली में रेल में टीटीआई को आरोपी पर शक होने पर पूछताछ की गई और पहचान पत्र मांगा गया। नहीं देने पर स्थानीय थाने में सूचना दी गई। युवती से मिली जानकारी के बाद धूमा थाने में संपर्क साधा गया। जहां से धूमा पुलिस आरोपी को युवती सहित लेकर आई। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 376, 341, 506 भादवि एवं 3/5 मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 का आरोप पंजीबद्ध कर आरोपी मोहम्मद हसनैन अंसारी पिता मो अब्बास (21) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Created On :   30 Aug 2021 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story