- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भिण्ड के व्यापारी ने लालच देकर...
भिण्ड के व्यापारी ने लालच देकर खरीदा धान, बाउन्स हो रहे किसानों को मिले चेक

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिले की पाटन तहसील के विभिन्न ग्रामों के करीब डेढ़ सौ किसानों से एक व्यापारी द्वारा दो करोड़ रुपए से भी ज्यादा की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पता चला है कि भिण्ड के एक व्यापारी ने किसानों को समर्थन मूल्य से करीब दो सौ रुपए ज्यादा देने का लालच देकर उनका धान खरीद लीया। यही नहीं व्यापारी ने किसानों को घर बैठे ज्यादा कमाई का लालच देकर सीधे किसानों के खेतों से फसल उठवाई।
इसके एवज में व्यापारी ने किसानों को उनसे खरीदे गए माल के अनुसार 1,550 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से राशि की गणना कर पोस्ट डेटेड चेक थमा दिए। चेक देते वक्त व्यापारी ने किसानों से कहा कि वे बिना उससे पूछे चेक बैंक में न लगाएं। लंबा समय बीतने के बाद अपनी मेहनत की कमाई लेने के लिए कुछ किसानों ने जब चेक बैंक में लगाए तो वे बाउन्स हो गए।
इसी बीच मार्च 2018 में व्यापारी का आकस्मिक निधन हो गया। इसकी खबर लगते ही कई किसानों ने अपने-अपने चेक बैंक में क्लीयर होने के लिए जमा किए। बताया जाता है कि तकरीबन सभी किसानों के चेक बाउन्स हो गए, जिसके बाद काफी हड़कम्प की स्थिति बन गई। थकहार कर किसानों ने अपनी पीड़ा कलेक्टर छवि भारद्वाज को सुनाई। मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे करीब चालीस किसानों ने बताया कि उनके साथ-साथ लगभग एक सैकड़ा किसान हैं, जिनके साथ धोखाधड़ी हुई है। इस अवसर पर भारत कृषक समाज के महाकौशल जोन अध्यक्ष केके अग्रवाल, राजनारायण भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
जांच के बाद होगी एफआईआर
किसानों की शिकायत सुनने के पश्चात कलेक्टर ने तत्काल मामले की जांच पाटन तहसीलदार अंशुल गुप्ता से कराने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जांच में यदि धोखाधड़ी साबित होती है, संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इसके अलावा जांच में आरोपी व्यापारी की सम्पत्ति के बारे में भी पतासाजी करने को कहा गया है, ताकि किसानों को इसके जरिए भुगतान किया जा सके।
इनका कहना है
मामले की शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच करवाई जा रही है। जांच प्रतिवेदन आने के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
छवि भारद्वाज, कलेक्टर
Created On :   2 May 2018 1:32 PM IST