- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खाद-बीज के नाम पर लाखों की ठगी,...
खाद-बीज के नाम पर लाखों की ठगी, एग्रो कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। खाद-बीज के नाम पर 10 लाख की ठगी करने वाले एग्रो कम्पनी के डायरेक्टर एवं मार्केटिंग कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों ने व्यापारियों से माल के रुपए तो ले लिए, लेकिन माल की सप्लाई नहीं की। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रांझी पुलिस ने खाद-बीज के व्यापारी से पैसे लेकर माल की सप्लाई नहीं करने वाली संतोष एग्रो मार्केटिंग कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला 10 लाख की धोखाधड़ी का बताया गया है। एग्रो कम्पनी के डायरेक्टर कुल भूषण कौशिक एवं मार्केटिंग कर्मियों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। इसमें कुलदीप सिंह से साढ़े 5 लाख एवं बग डिस्ट्रिब्यूटर्स के संचालक आदित्य से साढ़े 4 लाख 72 हजार रुपये लिये गए थे जो कि वापस नहीं किये गए। इस मामले में जानकारी मिली है कि रांझी के आजाद नगर निवासी कुलदीप सिंह एजेंट का काम करता है। वह खाद कम्पनी से आर्डर पर माल मंगाकर देता है। उसका रांझी में आफिस है और उसका गोदाम करौंदा बायपास के पास है।
एग्रीमेंट भी हुआ था
विकास खत्री जो कि संतोष एग्रो मार्केटिंग में काम करता है, उसके द्वारा यह ऑफर दिया गया कि उसकी कम्पनी माल रखने के लिए उसको गोदाम का किराया एवं कर्मचारियों का खर्च भी देगी। इसके लिए कुलदीप को 5 लाख 51 हजार रुपये जमा कराने को कहा गया था। जब कुलदीप ने कम्पनी के डायरेक्टर से बात कराने को कहा तो विकास खत्री ने कुलभूषण कौशिक से बात कराई। बातचीत के बाद बाकायदा नोटराइज एग्रीमेंट कराया गया, इसमें विकास खत्री को गवाह बनाया गया था।
पैसे लेने के बाद दिया धोखा
संतोष एग्रा कम्पनी के संचालक कुलभूषण एवं मार्केटिंग फील्ड के कर्मियों विकास खत्री, सोएब सिद्धिकी के साथ मिलकर कुलदीप एवं आदित्य से धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जाँच में ही धोखाधड़ी करने का मामला सही पाया था। उसके बाद ही आरोपियों की खोजबीन का काम शुरू कर दिया गया है।
Created On :   16 Dec 2018 6:10 PM IST