मानमोड़े सहित तीन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर| जूना कामठी थाना की हद में आने वाली निर्मल अर्बन को-आॅपरेटिव बैंक, शाखा के बैंक मैनेजर सचिन प्रकाशराव बोंमले (42), एसिस्टेंट मैनेजर शैलेष भरतलाल काेचनकर (43) और प्रमोद नत्थूजी मानमोड़े (57) ने मिलकर होम लोन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत फरियादी र्रइसउल्लाह आदील मुमताज अहमद (60) बुनकर काॅलोनी, येरखेड़ा निवासी ने दर्ज कराई। फरियादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि निर्मल अर्बन को-आॅपरेटिव बैंक में नवंबर 2017 को 6 लाख रुपए हाेम लाेन व 6 लाख रुपए कैश क्रेडिट (सीसी) लोन लिया था। फरियादी को बैंक से चेकबुक दी गई। इसमें से 17 ब्लैंक चेक पर पीड़िता के हस्ताक्षर लेकर बैंक मैनेजर आरोपी सचिन प्रकाशराव बोंमले, प्लाॅट नंबर 104, शततारका अपार्टमेंट, सुरेंद्रनगर निवासी ने अपने पास रखे थे। वहीं बैंक मैनेजर बोंमले, एसिस्टेंट मैनेजर आरोपी शैलेश भरतलाल काेचनकर, विश्राम नगर, नारा रोड और प्रमोद नत्थूजी मानमोड़े, प्लाॅट नंबर-218, निर्मलगंगा अपार्टमेंट, नंदनवन ने मिलीभगत कर फरियादी की बाबा रेडिमेड नाम दुकान के बैंक खाते की कैश क्रेडिट लोन लिमिट 6 लाख से बढ़ाकर 60 लाख रुपए कर दी। वहीं फरियादी से लिए गए हस्ताक्षर वाले ब्लैंक चेक के जरिए हेराफेरी को अंजाम दिया। फरियादी ने बार-बार कैश क्रेडिट लाेन खाते में 4,50,000 रुपए में से आरोपियों ने बैंक खाते में सिर्फ 1,88,750 रुपए ही जमा करते हुए करीब 2,61,250 रुपए न भरते हुए आर्थिक रूप से धोखाधड़ी की। आरोपियों ने फरियादी की कैश क्रेडिट लिमिट गैरकानूनी ढंग से 60 लाख तक बढ़ते हुए धाेखाधड़ी की। जिससे उसके सिविल स्कोर पर विपरित परिणाम हुआ। आरोपियों ने कामठी शाखा के अन्य खाताधारकों की ऐसे ही लिमिट बढ़ाकर व एफडी तोड़कर अफरा-तफरी करने का आरोप भी फरियादी ने लगाया। फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर जूनी कामठी थाने में पुलिस उपनिरीक्षक दुबाले ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच आर्थिक अपराध शाखा कर रही है।
Created On :   27 Jan 2023 8:00 PM IST