ऐप पर बायोडेटा अपलोड करने के बाद ठगी, बड़ी कंपनी में नौकरी पाने की चाह में गंवाए 27 लाख रुपए

Fraud - Cheated after uploading the resume on the app, lost Rs 27 lakh
ऐप पर बायोडेटा अपलोड करने के बाद ठगी, बड़ी कंपनी में नौकरी पाने की चाह में गंवाए 27 लाख रुपए
Fraud ऐप पर बायोडेटा अपलोड करने के बाद ठगी, बड़ी कंपनी में नौकरी पाने की चाह में गंवाए 27 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नौकरी पाने की कोशिश में एक युवक ने करीब 27 लाख रुपए गंवा दिए। मामले में 52 वर्षीय महिला ने ठाणे के कलवा पुलिस स्टेशन में नौ आरोपियों के खिलाफ ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला के मुताबिक उसके बेटे ने नौकरी डॉट काम कंपनी के मोबाइल ऐप पर नौकरी के लिए आवेदन किया था। आवेदन के बाद उसके बेटे को अपना नाम सचिन सिंह बताने वाले एक व्यक्ति ने फोन कर दावा किया कि वह टाटा मोटर्स कंपनी से बोल रहा है और उसे नौकरी के लिए चुन लिया गया है। लेकिन औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कुछ प्रोसेसिंग फीस चुकानी होगी। युवक को भरोसा हो गया कि व्यक्ति सच बोल रहा है। इसके बाद युवक और उसकी मां आरोपियों के झांसे में आ गए और प्रोसेसिंग फीस और दूसरे खर्च के नाम पर लगातार उनके बताए गए खाते में पैसे ट्रांसफर करते रहे। मामले में जैसे ही एक आरोपी पैसे ट्रांसफर करा लेता वैसे ही युवक को कंपनी के किसी और विभाग से होने का दावा करता हुई एक और व्यक्ति फोन करता। युवक और उसकी मां ने अच्छी कंपनी में नौकरी की लालच में धीरे-धीरे 26 लाख 83 हजार 717 रुपए गंवा दिए। लेकिन नौकरी नहीं मिली और आरोपी एक के बाद दूसरे बहाने बनाते रहे और पैसों की मांग करते रहे। आखिरकार युवक ने कंपनी से संपर्क किया तो पता चला कि आरोपियों का कंपनी से कोई संबंध नहीं है और उसके साथ ठगी हुई है। इसके बाद मामले में सचिन सिंह, विवेक जैस्वाल, अरुण वर्मा,  मनीष अहूजा, आशीष शर्मा, अंकिता राजपार्क, रमेश वर्मा, नरेंद्र सिंह और कमलेश सिंह नाम के आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गई। कलवा पुलिस ने ठगी के आरोप में आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने फर्जी नामों का इस्तेमाल किया है।

दान के बहाने चूना लगाने वाला गिरफ्तार

उधर अनाथ विद्यार्थियों को पेंसिल दान करने के बहाने एक कारोबारी को चूना लगाने वाले 40 वर्षीय आरोपी को ठाणे की नौपाडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम सचिन शाह है। सचिन ने एक बुक स्टोर चलाने वाले व्यक्ति को फोन कर कहा था कि वह अनाथ बच्चों को दान देने के लिए अप्सरा पेंसिल के 1080 बॉक्स भेज दे। इसके लिए वह पैसे ऑनलाइन भेज देगा। दुकानदार ने भरोसा कर पेंसिल भेज दी लेकिन आरोपी ने पैसे नहीं दिए। आरोपी इस तरह की दूसरी वारदातों को भी अंजाम दे चुका है  इसलिए पुलिस ने जल्द ही उसकी पहचान कर उसे दबोच लिया।

 

Created On :   3 Oct 2021 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story