किराना स्टोर संचालक से ऐंठ लिए 8 हजार तिलवारा थाना क्षेत्र में जालसाजी, पुलिस की पकड़ से दूर हैं आरोपी 

Fraud in 8 thousand Tilwara police station area for harassment from grocery store operator
किराना स्टोर संचालक से ऐंठ लिए 8 हजार तिलवारा थाना क्षेत्र में जालसाजी, पुलिस की पकड़ से दूर हैं आरोपी 
किराना स्टोर संचालक से ऐंठ लिए 8 हजार तिलवारा थाना क्षेत्र में जालसाजी, पुलिस की पकड़ से दूर हैं आरोपी 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थानांतर्गत दो बदमाशों ने एक किराना दुकान संचालक को नए स्टाइल में ठग लिया। ये दोनों ही बदमाश एक दुकानदार के पास पहुँचे और बैंक बंद होने व रुपयों की सख्त जरूरत होना बताकर उसे फर्जी मनी ट्रांसफर का मैसेज दिखाकर फरार हो गए। इस बीच आरोपी दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गए लेकिन पुलिस अब तक इन बदमाशों को ढूंढ नहीं सकी है। 
जानकारी के अनुसार पीडि़त दुकानदार महेंद्र साहू ने बताया कि उसकी  जोधपुर पड़ाव तिलवारा में किराना व ऑनलाइन शॉप की दुकान है। बीते 22 मार्च को वह दुकान में मौजूद था तभी बाइक से दो युवक यहाँ पहुँचे और दोनों ने पैसे की सख्त जरूरत बताकर आसपास एटीएम नहीं होने की समस्या भी बताई। इसके बाद दोनों ने उससे कहा कि वह उसके खाते का क्यूआर कोड स्कैन कर कमीशन सहित पैसे ट्रांसफर कर दें। इस पर दोनों जालसाजों की झूठी मजबूरी सुनकर वह रुपए देने को तैयार हो गया। इसके बाद दोनों बदमाशों ने मोबाइल पर कुछ देर तक क्यूआर कोड स्कैन करने का नाटक किया। फिर उसे आठ हजार रुपए सेंड होने का मैसेज दिखाया। इस पर महेंद्र ने दोनों को आठ हजार रुपए दे दिए। दोनों पैसे लेकर तेजी से बाइक लेकर फरार हो गए। मोबाइल में भुगतान का डिटेल चेक किया तो जालसाजों की ठगी की जानकारी उसे मालुम हुई। आरोपी दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं। पीडि़त ने थाने में मामले की शिकायत की है लेकिन पुलिस अब तक बदमाशों का पता नहीं लगा सकी है। 
 

Created On :   31 March 2021 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story