- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- आधार कार्ड अपडेट के नाम पर...
आधार कार्ड अपडेट के नाम पर फर्जीवाड़ा, 5 धराए
डिजिटल डेस्क सिवनी । उगली थाना सीमा के रूमाल गांव में ग्रामीणों के आधार कार्ड अपडेट कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया है। उगली थाना प्रभारी एसएस भारद्वाज ने बताया कि रूमाल ग्राम पंचायत में कुछ लोग आधार कार्ड बनाने के नाम पर कुछ लोग काम कर रहे थे। जब शंका होने पर उनसे पूछताछ की गई तो पता लगा कि वे फर्जी दस्तावेज से आधार कार्ड अपडेट का काम कर रहे थे। वे लोगों को झांसा देकर हर व्यक्ति से 100-100 रुपए वसूल कर रहे थे।
ये हैं आरोपी
पुलिस ने कान्हींवाड़ा क्षेत्र निवासी पराग अवधवाल, सुमित विश्वकर्मा, अतुल गौतम, दीपक कसई, यश कसार को गिरफ्तार किया। उनके पास से लैपटॉप, फर्जी पत्र, शपथ पत्र आदि जब्त किया गया। जांच में यह बात भी पता लगी कि वे लोग बाबली और नेवरगांव में फर्जीवाड़ा कर चुके हैं। फिलहाल अभी 41 लोगों से आरोपी पैसा वसूल कर चुके हैं।
Created On :   5 Aug 2021 5:37 PM IST