- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नकद पुरस्कार के नाम पर धोखाधड़ी -...
नकद पुरस्कार के नाम पर धोखाधड़ी - व्यापारी को लगाया 45 हजार का चूना
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहपुरा का एक व्यवसायी भरत मल्होत्रा जो कि ऑनलाइन शॉपिंग करता है उसको नकद पुरस्कार के नाम पर ठग लिया गया। उसे लालच दिया गया था कि 5 लाख 20 हजार रुपये का इनाम निकला है और इसके लिए उसे बैंक में रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे जमा कराने पड़ेंगे। उसके बाद जब भरत ने पैसे जमा करा दिये तो पता चला कि उसके साथ 45 हजार रुपये की ठगी हो गई है। इस संबंध में भरत ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि शहपुरा में उसकी कपड़े की दुकान है। उसका एसबीआई बैंक शहपुरा में अकाउंट है, कार्ड के माध्यम से वह ऑनलाइन शॉपिंग करता है तथा बैंकिंग सम्बंधी सभी कार्य वह अपने खाते से मोबाइल के माध्यम से करता है।
5 लाख 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार
16 अगस्त को उसके मोबाइल पर रिया शर्मा नामक युवती ने फोन किया और कहा कि आपने ऑनलाइन शॉपिंग की है उसके कारण आप लकी विनर हैं। हमारी तरफ से आपको पहला एलसीडी टीव्ही, दूसरा लैपटॉप, तीसरा फोन, चौथा ज्वैलरी सैट का इनाम दिया जायेगा, आपको यह सब चाहिये तो आपको पेटीएम के माध्यम से 4 हजार रुपये की शॅापिंग करनी पड़ेगी। उसने 4 हजार 449 रुपये की शॉपिंग की। इसके बाद 17 अगस्त को फिर से उसे फोन आया कि एक पोलो कार कॉन्टेस्ट चल रहा है। इसमें आपको सेकेण्ड प्राइज मिला है जिसमें आपको 5 लाख 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा, इसके लिये आपको हमारी कम्पनी का प्रमोशन करना पड़ेगा, आपको दिल्ली या मुम्बई बुलाया जायेगा, अगर आपको यह रकम चाहिये तो आप शासकीय नियम अनुसार 3 प्रतिशत अर्थात 15 हजार 600 रुपये हमारे एकांउट में भेजें। उसके बाद उसने आईसीआईसीआई बैंक के दिये गये अकाउंट नम्बर में रुपये जमा कर दिये, दूसरे दिन पुन: फोन आया कि टैक्स का इश्यू आ रहा है। 26 हजार रुपये और आपको जमा करने होंगे, तब उसने 26 हजार रुपये और जमा किये, फिर भी उसका पैसा नहीं आया तो उसने फोन लगाकर बात की तो उससे कहा गया कि तुम्हें कोई पैसा नहीं मिलेगा, जहाँ शिकायत करनी हो कर दो। किसी अज्ञात ने इनाम में नकद रुपये मिलने को कहते हुये 45 हजार रुपये अकाउंट में जमा करवाते हुये उसके साथ धोखाधड़ी की है। रिपोर्ट पर धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।
Created On :   15 Nov 2019 1:33 PM IST