जेवर साफ करने के नाम पर ठगी - 40 हजार के जेवर लेकर चंपत हुए बाइक सवार

Fraud in the name of cleaning jewelry - Bike rider stunned with jewelery worth 40 thousand
जेवर साफ करने के नाम पर ठगी - 40 हजार के जेवर लेकर चंपत हुए बाइक सवार
जेवर साफ करने के नाम पर ठगी - 40 हजार के जेवर लेकर चंपत हुए बाइक सवार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्र स्थित गढ़चपा मोहल्ला में सुबह बाइक सवार तीन जालसाज युवक एक घर में पहुँचे और महिलाओं को जेवर साफ करने के नाम पर झाँसा देकर करामात दिखाते हुए  करीब 40 हजार कीमत के जेवर ठग लिए। ठगी की इस घटना की जानकारी लगने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर हुलिया के आधार पर ठगों की तलाश की जा रही है।  
   सूत्रों के अनुसार जितेंद्र पटैल ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सुबह सवा 10 बजे तीन बाइक सवार आये थे जिन्होंने खुद के द्वारा एक पाउडर कंपनी का प्रचार करने की बात कही और उसकी माँ गोमती बाई, चाची प्रभा बाई व मौसी कमला बाई को झाँसा देकर अपने जाल में फँसाते हुए पहले लोटा व पायल साफ करके दी। उसके बाद तीनों के जेवर सोने के 2 मंगलसूत्र, 2 जोड़ी कान के झाला साफ करने दिए तो उन्होंने ढक्कन वाला स्टील का डिब्बा मँगाया और फिर जेवर उसमें रखकर कहा कि इस डिब्बे को 15 मिनट बाद खोलना और फिर बाइक लेकर चले गये। बहन दीक्षा को संदेह हुआ तो उसने डिब्बा खोलकर देखा तो जेवर गायब थे। उक्त ठग करीब 40 हजार के जेवर लेकर बाइक से घाट सिमरिया की ओर भाग गये। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।

 

 

Created On :   19 July 2020 12:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story