मकान खरीदने का झांसा देकर 12 लाख की ठगी

Fraud of 12 lakhs on the pretense of buying a house
मकान खरीदने का झांसा देकर 12 लाख की ठगी
मकान खरीदने का झांसा देकर 12 लाख की ठगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोतवाली थाने में एक महिला ने अपने साथ हुई 12 लाख की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़ता का कहना था कि एक जालसाज दम्पति ने मकान खरीदने के नाम पर उससे रकम ली और जब रकम वापस माँगी तो उसे चेक दिए जो कि बाउंस हो गए। अब वे रकम नहीं लौटा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार उपरैनगंज निवासी 55 वर्षीय माया राय ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 नवंबर 2020 को उसके परिचित के शांति नगर निवासी अभिषेक सोनी अपनी पत्नी विजय लक्ष्मी सोनी के साथ घर पहुँचे और कहा कि सूजी मोहल्ला में एक मकान खरीदना है। उसके लिए 12 लाख की जरूरत है। मकान लेने के बाद वे उस पर बैंक फायनेंस कराकर रकम वापस लौटा देंगे। उनके झाँसे में आकर महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए जमा की गई रकम साढ़े 4 लाख उन्हें दे दी। उसके बाद दम्पति ने दोबारा आकर कहा कि बैंक फायनेंस नहीं हो रहा है और पूरी रकम का जुगाड़ न होने पर साढ़े 4 लाख की रकम मकान वाले के पास डूब जाएगी। जिसके बाद महिला ने उन्हें पड़ोसी बसंती सोनी व अपनी बहन अंजली चौकसे से साढ़े 7 लाख रुपये उधार लेकर उन्हें दिए थे। अब दम्पति उक्त रकम लौटाने से इनकार कर रहे हैं। 

Created On :   14 March 2021 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story