फर्जी चैक लगाकर की 30 लाख की धोखाधड़ी

Fraud of 30 lakhs by making fake check
फर्जी चैक लगाकर की 30 लाख की धोखाधड़ी
फर्जी चैक लगाकर की 30 लाख की धोखाधड़ी

डिजिटली डेस्क जबलपुर।  कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मिलौनीगंज शाखा में खाताधारक महिला के खाते से फर्जी चैक बनाकर करीब 30 लाख की धोखाधड़ी की गयी। इस मामले में बैंक शाखा के सिटी प्रबंधक की शिकायत के बाद कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले को जाँच में लिया गया है। जालसाजों ने धोखाधड़ी कर 4 चैकों से यह राशि निकाली जबकि मूल चैक खाताधारक महिला के पास होने से इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। सूत्रों के अनुसार इस मामले में बैंक की सिटी शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक जेपी राजोतिया ने लिखित शिकायत देकर बताया कि बैंक की मिलौनीगंज शाखा में श्रीमती सुनीता तिवारी का खाता है। उक्त खाते से संजय शर्मा जिसका खाता बैंक ऑफ बडौदा में है ने 3 फर्जी चैक तथा अभिषेक यादव जिसका खाता शिवालिक मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक दिल्ली में है ने 1 फर्जी चैक अपने अकाउंट में जमा कर छलपूर्वक धोखाधड़ी करते हुए विभिन्न दिनांकों में करीब 30 लाख 49 हजार 102 रुपये का भुगतान प्राप्त कर लिया।     इस संबंध में खाता धारक श्रीमती सुनीता तिवारी द्वारा हमारी शाखा मिलौनीगंज में 21 फरवरी 2019 को सूचित किया गया कि उनके द्वारा उपरोक्त नम्बरों के चारों चैक जारी नहीं किये गये हैं, तथा चारों मूल चैक उनके पास सुरक्षित हैं। इस प्रकार उक्त कथित व्यक्तियों द्वारा विभिन्न बैंकों में संचालित उनके खातों के माध्यम से चैकों द्वारा बैंक से धोखाधड़ी कर भुगतान प्राप्त कर लिया गया है। शिकायत की जाँच उपरांत जालसाज संजय शर्मा तथा अभिषेक यादव के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Created On :   1 Nov 2019 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story