6 साल में जमा रकम दुगना करने का लालच देकर 98 लाख रूपये की ठगी

Fraud of Rs 98 lakhs by giving lure to double the amount deposited in 6 years
 6 साल में जमा रकम दुगना करने का लालच देकर 98 लाख रूपये की ठगी
 6 साल में जमा रकम दुगना करने का लालच देकर 98 लाख रूपये की ठगी

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां पैसा दोगुना करने के नाम पर लोगों से डिपाजिट लेकर उन्हें चूना लगाने वाले आरोपियों के विरू द्ध मामला दजँ कर लिया है । इस संबंध में बताया गया है कि अनंतपाल निवासी बिलपठार शहपुरा एवं अन्य 10 शिकायतकर्ताओं ने वरिष्ठ अधिकारियों से लिखित शिकायत की कि एमएलबी रोड दुकान न. 11 मॉ शक्ति कम्पलैक्स स्थित फर्म जी.सी.ए. मार्केटिंग प्राईवेट लिमिटेड के संचालक प्रीतम सिंह एवं उनके मैनेजर राकेश शर्मा एवं कमल शर्मा ने एजेन्टों  के माध्यम से लुभावने वादे करके  लोगो की राशि 6 साल में दुगनी करने का लालच देकर 98 लाख 37 हजार 792 रूपये जमा करवाये, समय पूरा होने पर भुगतान करने की बजाये कम्पनी बंद कर धोखाधडी कर पैसें का गबन करके फरार हो गये है।
 शिकायत जांच पर पाया गया कि एमएलबी रोड स्थित दुकान न. 11  एमएलबी रोड मॉ शक्ति कॉमप्लैस  मे जीसीए मार्केटिंग प्रा.लि. नामक एक फर्म संचालक एम.डी. प्रीतम सिंह निवासी पंजाब  द्वारा खोली गयी, फर्म खोलते समय मैनेजर राकेश शर्मा  निवासी मुरैना था, 3 वर्षो तक  कार्य किये जाने के बाद कमल शर्मा निवासी मुरैना को मैनेजर बनाया गया, कम्पनी में पैसा लगाने पर 6 साल में दुगना करने का वादा किया गया, शुरूआती दौर मे लोग के रूपये वापस किये गये जिससे विश्वसनीयता बढने पर कई एजेण्ट बनें, एजेंटों ने जनता का पैसा जमा किया, जीसीए कम्पनी जहॉ खुली थी उसी दुकान में कम्पनी ने फोना  रिजनरेसन प्र.लि. तथा ग्रामीण किसान क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी नाम की फर्म भी खोली,  तीनों फर्मो के एजेंटों ने कुल 98 लाख 37 हजार 792 रूपये कम्पनी के मैनेजर राकेश शर्मा एवं कमल किशोर शर्मा के पास जमा करवाये,  समयावधि पूर्ण होने पर  एफडी एवं बॉड का भुगतान कम्पनी द्वारा नहीं किया गया।  30-6-18 को कम्पनी बंद कर दी गयी।  शिकायत पर प्रीतम सिंह, राकेश शर्मा, कमल किशोर शर्मा के विरूद्ध धारा 420,409 भादवि एवं म.प्र. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया। 
 

Created On :   3 Jan 2020 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story