धोखाधड़ी कर जमा पूँजी ले गया धोखेबाज - जनसुनवाई में पीडि़तों ने लगाई न्याय की गुहार 

Fraud took tax deposited funds fraudulent - Victims pleaded for justice in public hearing
 धोखाधड़ी कर जमा पूँजी ले गया धोखेबाज - जनसुनवाई में पीडि़तों ने लगाई न्याय की गुहार 
 धोखाधड़ी कर जमा पूँजी ले गया धोखेबाज - जनसुनवाई में पीडि़तों ने लगाई न्याय की गुहार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जनसुनवाई के दौरान एसपी कार्यालय पहुँचे बजरंग कॉलोनी बिलहरी निवासी बलविंदर सिंह ने एक शिकायत देकर अपनी माँ की जीवन भर की जमा पूँजी 7 लाख रुपये धोखाधड़ी कर हड़पने वाले के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। शिकायत में बताया गया कि माँ की जमा पूँजी हड़पे जाने से उन्हें गहरा सदमा लगा और उन्हें बीमारी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उनकी मौत हो गयी। पीडि़त पुत्र ने शिकायत में निष्पक्ष जाँच कर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। इसी प्रकार दीक्षितपुरा निवासी अनिल यादव ने शिकायत देकर बताया कि जालसाजों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर उनके मृतक पिता मोतीलाल यादव के वारिसों के फर्जी हस्ताक्षर कर राजस्व अधिकारियों से मिलीभगत कर 7 नवंबर 2020 को अपने नाम भूमि करा ली है और अब उक्त भूमि को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। पीडि़त ने भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। 
सूदखोर ने खाते से निकाले 5 लाख - इसी तरह गढ़ा क्षेत्र में रहने वाले राजेश राजपूत ने शिकायत देकर बताया कि वे बीएमआर रेलवे कैंटीन में सहायक कुक के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 2018 में पारिवारिक जरूरत के चलते एक व्यक्ति से 1 लाख 70 हजार रुपए कर्ज लिया था जिसके एवज में सूदखोर ने तीन कोरे चैक बतौर गारंटी जमा कराए थे। पीडि़त का कहना था कि कर्ज चुकता करने के बाद भी सूदखोर ने कोरे चैक को बैंक में लगाकर 5 लाख खाते से निकाल लिए हैं। पीडि़त ने कार्रवाई कर पैसे वापस दिलाए जाने की माँग की है। 
 

Created On :   16 Dec 2020 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story