- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने...
नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने की धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जनसुनवाई के दौरान एसपी ऑफिस पहुँचे सोनपुर खमरिया निवासी सतीश कोरी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ एक जालसाज ने नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की है। उक्त जालसाज ने एक अन्य युवक से फैक्ट्री में वाहन लगवाने के नाम पर साढ़े 5 लाख की धोखाधड़ी की है। जालसाजी करने वाला पीडि़तों को धमका रहा है कि उसकी पहुँच बहुत ऊपर तक है और कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इसी तरह की शिकायत फूटाताल निवासी सौरभ कश्यप द्वारा भी की गयी है। पीडि़त द्वारा दी गयी िशकायत में बताया गया कि उसकी जीसीएफ में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 50 हजार रुपये लिए गये थे। नौकरी नहीं लगने पर जालसाज पैसे लौटाने से इनकार कर धमकी दे रहा है। इसी जालसाज के द्वारा खमरिया उमरिया निवासी राजकुमार साहू और उसके भाई से साढ़े 5 लाख की ठगी की गयी है। वहीं फूटाताल निवासी सौरभ कश्यप ने बताया कि उसकी नौकरी व्हीकल फैक्ट्री में लगवाने के लिए 30 हजार रुपये लेकर उसके साथ भी धोखाधड़ी की गयी है। इसी तरह एक अन्य शिकायत में बरेला निवासी दुर्गेश लोधी ने पत्नी पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए, झूठे मामले में फँसाए जाने व धमकी दिए जाने पर जाँच की गुहार लगाई है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने एसपी के नाम एक शिकायत देकर बताया कि भानतलैया निवासी इंद्रजीत चौधरी के घर में 14 जनवरी को चोरी की वारदात हुई थी, लेकिन बेलबाग पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है।
ब्लैंक चैक लेकर 3 लाख निकाले 7 जनसुनवाई में पहुँची चंडालभाटा निवासी श्रीमती मीना गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने अपनी परिचित की महिला से 8 मार्च 2018 में ऑटो खरीदने के लिए 30 हजार रुपये उधार लिए थे। बदले में महिला ने ब्लैंक चैक अपने पास रख लिया था। उधार चुकाने के बाद जनवरी 2019 में महिला द्वारा उक्त चैक को बैंक में लगाकर खाते से तीन लाख निकालकर धोखाधड़ी की गयी है।
Created On :   22 Jan 2020 1:41 PM IST