दुष्कर्म के आरोप में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

Fraudulent doctor arrested for rape
दुष्कर्म के आरोप में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
दुष्कर्म के आरोप में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क सतना। शादी का झांसा देकर 8 साल तक महिला का दैहिक शोषण करने के आरोपी को अमदरा पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुुंचा दिया है। टीआई हरीश दुबे ने बताया कि आरोपी संजय दाहिया पुत्र मोहनलाल दाहिया (37) निवासी सोनवर्षा, गांव-गांव घूमकर लोगों का इलाज करता है। इसी दौरान संपर्क में आई 32 वर्षीय महिला को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया और दैहिक शोषण करने लगा। 8 वर्षों तक आरोपी ने उसके साथ संबंध बनाए रखे और जब पीडि़ता ने शादी का दबाव बनाया तो मुकर गया। लिहाजा पीडि़ता ने पुलिस से शिकायत कर दी, जिस पर ऊर्जा डेस्क इंचार्ज लक्ष्मी बागरी ने बयान लेकर आईपीसी की धारा 376, 376(2)(एन) 417, 418 और 450 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया। उन्होंने अपनी टीम के साथ संबंधित ठिकानों पर दबिश देते हुए बुधवार सुबह आरोपी को पकड़ लिया, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
युवती से रेप का आरोपी जेल भेजा गया 
अमदरा थाना क्षेत्र में ही 24 वर्षीय युवती से भी दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अशोक चौधरी पुत्र रामप्रसाद चौधरी (23) निवासी गुलवारा थाना माधवनगर जिला कटनी की मुलाकात लगभग 2 वर्ष पूर्व एक शादी समारोह में पीडि़ता के साथ हुई थी, तब उसने दोस्ती करते हुए शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बना लिए। बीते 2 वर्षों में आरोपी ने कई बार युवती के साथ दुष्कर्म किया, मगर जब शादी की बात आई तो मुकर गया। इस बात से परेशान पीडि़ता ने परिजनों को आपबीती सुनाई और उनके साथ थाने पहुंच गई, जहां महिला सब इंस्पेक्टर ने बयान लेकर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376(2)(एन) 417, 418 और 450 का अपराध पंजीबद्ध कर 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मैहर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इन कार्रवाईयों में थाना प्रभारी हरीश दुबे, एसआई लक्ष्मी बागरी, एएसआई आरबी तिवारी, आरक्षक वर्षा बैरागी, पूजा चौहान, जीतेन्द्र पटेल, नितिन कनौजिया, सुखीलाल अहिरवार, दिनेश जाटव और सैनिक हरिशंकर मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई।
 

Created On :   24 Jun 2021 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story