धोखाधड़ी कर बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाले

Fraudulently withdraws one and a half lakh rupees from bank account
धोखाधड़ी कर बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाले
धोखाधड़ी कर बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाले

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर निवासी हृदयराम यादव उम्र 68 वर्ष ने थाने में लिखित शिकायत देकर बताया है कि उनका व उनकी पुत्री का पीएनबी रामपुर शाखा में संयुक्त खाता है। उक्त खाते से किसी जालसाज ने धोखाधड़ी करते हुए डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए हैं। खाते से रकम िनकाले जाने के मैसेज मोबाइल पर आने पर उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस ने शिकायत की जाँच करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार रामपुर निवासी हृदयराम यादव द्वारा थाने में दी गयी शिकायत में बताया गया है कि पीएनबी रामपुर शाखा में उनका व पुत्री ममता के नाम पर संयुक्त खाता है और एटीएम उनकी बेटी के पास ही रहता है। 18 दिसम्बर को बेटी ने खाते से अंतिम बार 1854 रुपये का लेन-देन किया था। उसके बाद से खाते से कोई रकम नहीं निकाली गयी थी। इस बीच उनके मोबाइल पर आये मैसेज से उन्हें पता चला कि 18 दिसम्बर से 20 दिसम्बर के बीच उनके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने लेन-देन करते हुए 1 लाख 45 हजार रुपये निकाल लिए हैं। शिकायत पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर रही है।
15 बार में निकाली राशि 
 शिकायत में बताया गया कि जालसाज द्वारा उनके बैंक खाते से 15 बार रकम निकाली गयी। खाते से यह रकम दो दिनों के अंदर निकाली गयी और जब तक वह बैंक में संपर्क करते उनके खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये निकाले जा चुके थे। पीडि़त द्वारा खाते से कब और कहाँ से कितनी राशि निकाली गयी है इसका विवरण भी पेश किया गया है।
इनका कहना है
 रामपुर निवासी पिता-पुत्री के संयुक्त बैंक खाते से रकम निकाले जाने की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जालसाजी करने वालों की तलाश की जा रही है।
 उमेश तिवारी, टीआई 
 

Created On :   6 Feb 2020 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story