- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सनकी ने मासूम को बनाया सातवीं बीवी
सनकी ने मासूम को बनाया सातवीं बीवी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । घमापुर थाना क्षेत्र से विगत 26 जनवरी को दो सगी नाबालिग बहनों के अपहरण के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने नाबालिग किशोरियों को बरामद कर उनका अपहरण करने वाले एक सनकी युवक व एक महिला को पकड़ा है। उक्त महिला आरोपी की दासता पत्नी बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने अपहृत हुई किशोरियों, बड़ी 15 वर्षीय किशोरी की माँग भरकर उसे पत्नी मानते हुए शारीरिक संबंध स्थापित करना कबूल किया है।
सूत्रों के अनुसार घमापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई दो सगी बहनों की तलाश के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि घटना दिनांक को सतना निवासी राजेश वासुदेव नामक व्यक्ति अपनी पत्नी को लेकर क्षेत्र में घूमता हुआ नजर आया था। वह दोनों मासूम बच्चियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सतना में उसकी पतासाजी करते हुए दो बच्चियों को उसके पास से बरामद कर उसे अभिरक्षा में लिया। यहाँ लाकर पूछताछ की जाने पर उसने लापता हुई बच्चियों में से 15 वर्षीय मासूम की माँग भरकर उसे अपनी पत्नी बनाकर दुराचार करना कबूल किया। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ अपहरण व दुराचार आदि धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
सात शादियाँ करना कबूला
जानकारों के अनुसार सनकी युवक ने कबूल किया कि उसने इसी तरह अब तक सात शादियाँ की हैं। वह शादी करने के बाद अपनी पत्नी से झाड़ू बनवाने का काम करवाता था और कुछ से भीख मँगवाता था। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों किशोरियों को उनके परिजनों के हवाले किया।
Created On :   11 Feb 2020 5:58 PM IST