- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फ्रांस की कंपनी नागपुर के बुटीबोरी...
फ्रांस की कंपनी नागपुर के बुटीबोरी में करेगी 120 करोड़ का निवेश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग ने 12 विभिन्न कंपनियों के साथ 5051 करोड़ रुपए के निवेश के लिए करार किया है। मंगलवार को उद्योग विभाग और कंपनियों के बीच सामंजस्य करार हुआ। इससे राज्य में 9 हजार लोगों को रोजगार के मौके मिल सकेंगे। इस मौके पर उद्योगमंत्री सुभाष देसाई, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बलदेव सिंग, एमआईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. अनबलगन और उद्योगपति मौजूद थे।
फ्रांस की एयर लिक्विड कंपनी ऑक्सीजन के लिए नागपुर के बुटीबोरी में 120 करोड़ का निवेश करेगी। इस उद्योग से 50 नए रोजगार का सृजन हो सकेगा। जबकि एलजी बालकृष्णन एण्ड ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नागपुर के अतिरिक्त बुटीबोरी में ऑटोमोबाइल के लिए 360 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इससे 500 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। एसएमडब्लू प्राइवेट लिमिटेड अलॉय स्टील नाशिक के देवलाली में 1582 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इससे देवलाली में 1500 लोगों को रोजगार मिल पाएगा। देश ऍग्रो प्राइवेट लिमेटिड कंपनी लातूर के अतिरिक्त एमआईडीसी में अन्न व प्रक्रिया के क्षेत्र में 200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इससे 160 लोगों को रोजगार के मौके मिल सकेंगे।
इसके अलावा ठाणे के नई मुंबई, अंबरनाथ, महाड समेत अन्य जिलों में निवेश के लिए करार हुआ है। इस कराकर के तहत कंपनियां सूचना व प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण, अन्न प्रक्रिया, स्टील, इथेनॉल, औषध निर्माण आदि क्षेत्रों में निवेश करेंगी। देसाई ने कहा कि मैग्नेटिक महाराष्ट्र 2.0 के तहत 1.88 लाख करो रुपए का निवेश आकर्षित करके 3 लाख 34 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं। सरकार सामंजस्य करार के जरिए राज्य में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रयास कर रही है।
Created On :   7 Dec 2021 10:18 PM IST