- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दोस्त ने डिक्की से उड़ाए पौने तीन...
दोस्त ने डिक्की से उड़ाए पौने तीन लाख के जेवर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले सराफा निवासी अभिषेक सराफ ने थाने में शिकायत देकर बताया कि उसके एक दोस्त ने बहन की शादी के लिए जेवर मँगवाये और करीब पौने तीन लाख के जेवरों को एक्टिवा की डिक्की से गायब कर दिया है। जेवर गायब होने की शिकायत को पुलिस ने जाँच में लिया है। इस संबंध में की गयी शिकायत में सराफा व्यापारी ने बताया कि फूटाताल क्षेत्र में रहने वाला उसका एक दोस्त 13 दिसम्बर को उसके पास आया और बहन की शादी के लिए करीब 65 ग्राम सोने के जेवर कीमत दो लाख 63 हजार रुपये के पसंद किए। उसके बाद उन जेवरों को घरवालों को दिखाने की बात कहकर व्यापारी को अपने साथ लेकर घर के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में व्यापारी ने किसी कार्य से गाड़ी रोकी और कुछ देर के लिए अपने मित्र को गाड़ी देकर गया, वापस आकर देखा तो उसका दोस्त गायब था। डिक्की देखने पर जेवर नहीं थे। व्यापारी ने दोस्त के घर जाकर उसकी माँ से िशकायत की तो उनके द्वारा जेवर वापस दिलाए जाने की बात कही गयी, लेकिन अब तक जेवर नहीं लौटाए गये हैं।
Created On :   19 Dec 2019 3:19 PM IST