- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पिता के सम्मान की बहस में दोस्त ने...
पिता के सम्मान की बहस में दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने पिता का ज्यादा सम्मान कौन करता है इस बात को लेकर हुए विवाद के बाद एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी। यही नहीं आरोपी ने हत्या के बाद शव डोंबिवली स्टेशन के पास रेल पटरियों पर फेंक कर पुलिस से दावा किया कि लूटपाट के इरादे से कुछ लोगों ने उसके दोस्त को अगवा कर लिया था। लेकिन छानबीन में जुटी पुलिस ने सच्चाई का पता लगाकर 35 वर्षीय आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम बबलू प्रसाद चौहान है, जबकि जिस व्यक्ति की बबलू ने जान ली उनकी पहचान बेचल प्रसाद चौहान (40) के रूप में हुई है। दोनों डोंबिवली के शेलार परिसर नाका में एक साथ रहते थे और बबलू बढ़ई जबकि बेचल पेंटर के तौर पर काम करता था। मंगलवार सुबह डोंबिवली रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि रेल पटरियों पर एक व्यक्ति का शव पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव क्षतविक्षत हो गया है और ऐसा लग रहा था कि उस पर से कई गाड़ियां गुजर चुकी हैं। शुरूआत में पुलिस को लगा कि शायद यह हादसे का मामला है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसी बीच रेलवे पुलिस को जानकारी मिली की तिलकनगर पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है जिसका हुलिया पटरी पर मिले शव से मिलता जुलता है।
यह शिकायत बबलू ने दर्ज कराई थी। उसने दावा किया कि वह अपने दोस्त बेचल के साथ ऑटोरिक्शा से वापस लौट रहा था तब देर रात तीन लोगों ने रास्ते में उन्हें रोक लिया और पटरियों पर ले जाकर जबरन लूटपाट की कोशिश की। लेकिन वह मौका मिलते ही भाग निकला जबकि बेचल को आरोपी अपने साथ ले गए। छानबीन में जुटी पुलिस ने उस ऑटो ड्राइवर को खोज निकाला जिस पर दोनों सवार हुए थे। पूछताछ में उसने बताया कि दोनों दोस्तों के बीच रास्ते में विवाद हुआ था जिसके बाद वे नीचे उतर गए थे। इसके बाद बयान पर संदेह होने के चलते पुलिस ने बबलू से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि अपने पिता का कौन ज्यादा सम्मान करता है इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद उसने बढ़ई के काम के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले धारदार हथियार से वार कर बेचल की जान ले ली और उसका शव पटरियों पर फेंक दिया।
Created On :   8 Oct 2021 8:02 PM IST