महिला कर्मी को बदनाम करने की धमकी देकर सहेलियाँ कर रहीं थीं ब्लैकमेल

आरोपी महिलाओं को किया गिरफ्तार एक पुरुष साथी की तलाश जारी महिला कर्मी को बदनाम करने की धमकी देकर सहेलियाँ कर रहीं थीं ब्लैकमेल


डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित बजरंग कॉलोनी निवासी रेलवे में कार्यरत महिला को बदनाम करने की धमकी देकर उसकी दो सहेलियाँ उसे ब्लैकमेल कर रहीं थीं। दोनों ने मिलकर जबरन उसका एटीएम लिया और खाते से 3 लाख रुपये निकाले और उससे मारपीट की। इसके बाद 10 लाख की और माँग कर रहीं थीं। पीडि़त महिला कर्मी द्वारा एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से शिकायत की गयी थी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और महिला थाने में रविवार की देर रात जीरो पर मामला दर्ज कर मूल विवेचना कि लिए सिविल लाइन भेजा गया। मामले की जाँच करते हुए पुलिस ने आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया वहीं उनके एक पुरुष साथी की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार श्रीमती रेखा बैस उम्र 30 वर्ष ने एसपी को शिकायत देकर बताया था कि वह रेलवे में आपरेंटिक केपी-एम का कार्य करती हैं। उसके पति खेती किसानी करते हैं। उसकी मित्रता जुलाई 2019 में सुमित आम्रवंशी से हुई थी। सुमित ने उसे अपनी पत्नी चित्रा आम्रवंशी से मिलवाया था। दोनों के बीच अच्छी मित्रता हो गयी थी और दोनों एक साथ घूमने व बाजार करने जाती थीं। इस बीच चित्रा ने अपनी सहेली रानी द्विवेदी से उसे मिलवाया था। दिसम्बर 2020 में पैसों की माँग करते हुए सहेली चित्रा ने मारपीट की और इस घटना को अपने मोबाइल पर रिकार्ड भी कर लिया था। उसके बाद दोनों आये दिन घर में घुस आती थीं और 5 से 10 हजार रुपये ले जाती थीं। इस बीच दोनों सहेलियों ने मिलकर उसका एटीएम ले लिया और कुछ समय के अंतराल में 3 लाख रुपये निकाल लिए। दोनों उसे बदनाम करने व नौकरी से निकलवाने की धमकी देकर चुप करा देती थीं। रिपोर्ट पर रानी द्विवेदी व चित्रा आम्रवंशी हाउबाग रेलवे क्वार्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया वहीं विकास की तलाश जारी है।
पति से की झूठी शिकायत
पीडि़ता के अनुसार चित्रा व रानी ने मिलकर उसके चरित्र पर लांछन लगाते हुए उसके संबंध में पति से झूठी शिकायत कर दी थी जिससे नाराज होकर पति उसे छोड़कर दोनों बच्चोंं को अपने साथ लेकर सतना चला गया था।
फर्जी पत्रकार ने धमकाया
पीडि़ता के अनुसार 5 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने खुद को पत्रकार विकास द्विवेदी बताते हुए धमकाया कि वह रानी द्विवेदी का रिश्तेदार है। उसने पैसों की माँग की और पैसे नहीं देने पर डीआरएम से शिकायत कर नौकरी से निकलवाने की धमकी दी थी। पीडि़ता ने यह बात चित्रा के पति सुमित आम्रवंशी एवं दिनेश तामिया से भी की थी।

 

Created On :   11 Oct 2021 11:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story