बदमाशों की धमकी से भयभीत होकर युवक ने खाया जहर - खाद व्यापारी से माँग रहा था गुंडा टैक्स, मामला दर्ज

Frightened by the threat of miscreants, the young man ate poison - asking for a punk tax, a case was registered
बदमाशों की धमकी से भयभीत होकर युवक ने खाया जहर - खाद व्यापारी से माँग रहा था गुंडा टैक्स, मामला दर्ज
बदमाशों की धमकी से भयभीत होकर युवक ने खाया जहर - खाद व्यापारी से माँग रहा था गुंडा टैक्स, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थाना क्षेत्र स्थित परियट नई बस्ती में खाद, गोबर व कंडे का कारोबार करने वाले एक व्यापारी से गुंडा टैक्स की वसूली करने तीन बदमाशों ने अड़ी दी। इस दौरान व्यापारी के 23 वर्षीय पुत्र को चाकू लेकर खदेड़ दिया। धमकी से भयभीत होकर युवक ने सोमवार की सुबह किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में टीआई आरके सोनी ने बताया कि परियट नई बस्ती निवासी सुग्रीव मिश्रा उम्र 65 वर्ष ने दोपहर में थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खाद, गोबर व कंडे का व्यापार करते हैं। इस कार्य में उनके बेटे आशीष व संदीप भी हाथ बँटाते हैं। रविवार की शाम को उसके ग्राहक का ट्रक उसके यहाँ खाद लेकर आया था जिसे परियट पेट्रोल पंप के पास कृष्ण कुमार यादव व उसके भाई गोविंद यादव ने रोककर पूछा की यह खाद किसकी है। इसके बाद उन्होंने कहा किअगर धंधा करना है तो हर गाड़ी पर 1 हजार रुपये गुंडा टैक्स  देना पड़ेगा। अगर पैसे नहीं दिए तो गाड़ी नहीं जाएगी, न ही तुम्हे यहाँ रहने दिया जाएगा। इसकी शिकायत उन्होंने कृष्ण यादव के पिता रूपलाल से की तो उन्होंने भी कहा कि मेरे लड़कों की बात मान लो नहीं तो धंधा करना मुश्किल हो जाएगा और जान को खतरा भी रहेगा। इसी दौरान तीनों ने उसके लड़के आशीष मिश्रा को चाकू लेकर खदेड़ दिया। दहशत में वह अपनी गाड़ी छोड़कर भाग निकला। उसे रूपलाल व उसके लड़कों कृष्ण व गोविंद ने धमकाया था जिससे वह परेशान था और डर के मारे उसने सोमवार को सुबह किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगडऩे पर उसे पनागर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पर आरेापी पिता-पुत्रों के खिलाफ धारा  294, 506, 384, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गये हैं। 

Created On :   20 April 2021 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story