- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आरती से लेकर गगरी नृत्य का उत्साह
आरती से लेकर गगरी नृत्य का उत्साह
डिजिटल डेस्क जबलपुर। माँ जगदम्बा की आरती से लेकर गगरी नृत्य में प्रतिभागी स्टेप से स्टेप मिला रहे हैं। ढोल की आवाज़ पर ग्रुप में जमकर झूम भी रहे हैं। प्रशिक्षणार्थी गरबा में परफेक्ट हो चुके हैं, डांडिया की खनक बता रही है कि प्रतिभागी अब मातारानी की आराधना करने तैयार हैं। गरबा वर्कशॉप के हर पल को सहेजते हुए प्रतिभागी बेहद उत्साहित हैं। यह नजारा है दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप 2022 का, जिसमें सभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ आकर गरबा सीख रहे हैं।
घूमर की भी प्रैक्टिस...
गुजरात के रंग मिलन ग्रुप के कलाकारों ने कुछ दिन पहले ही घूमर की प्रैक्टिस शुरू की है। प्रशिक्षणार्थी अब म्यूजिक के साथ परफेक्ट घूमर करने लगे हैं। साथ ही डांडिया रास अपने पार्टनर के साथ कर रहे हैं। चेहरे पर मुस्कान, हाथों में डांडिया और कदमों में थिरकन के साथ बड़े ही शानदार तरीके से सभी गरबा सीख रहे हैं।
एक से हाथ और कदम
जैसे-जैसे गरबा वर्कशॉप के दिन बढ़ते जा रहे हैं। वैसे-वैसे प्रतिभागी भी परफेक्ट होते जा रहे हैं। सुबह से लेकर देर शाम तक चलने वाले गरबा में उत्साह चरम पर है। अब जब नृत्य में परफेक्ट
हो रहे हैं तो अधिकांश गल्र्स ने अपने लिए ड्रेस और मेकअप भी सोच लिया है। यहाँ तक की कुछ ब्यूटी एक्सपर्ट से राय ले रही हैं कि उनकी स्किन में कौन सा फेशियल और मेकअप सूट करेगा। जिससे मुख्य गरबा समारोह में उनके चेहरे की चमक दोगुनी रहे।
कभी फास्ट तो कभी स्लो
गरबा में ढोल की फास्ट और स्लो धुन कदमों में उत्साह ला रही। वन...टू...थ्री के साथ आसान से लेकर कठिन स्टेप्स बड़े ही मन लगाकर कर रहे। यहाँ माँ और बेटी दोनों साथ में गगरी नृत्य कर रही हैं तो वहीं बेस्ट फ्रेंड्स भी संग कदम थिरका रहे हैं। लेडीज बैच में सास और बहू की जोड़ी शानदार है।
Created On :   22 Sept 2022 10:50 PM IST