- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राकांपा की तरफ से पाटील, सुले...
राकांपा की तरफ से पाटील, सुले व आव्हाण भारत जोड़ यात्रा में होंगे शामिल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘भारत जोड़ यात्रा’ में सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की तरफ से प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील, सांसद सुप्रीय सुले और पूर्व मंत्री जीतेंद्र आव्हाड हिस्सा लेंगे। प्रदेश राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने सोमवार को यह जानकारी दी। पहले राकांपा अध्यक्ष शरद पवार इस यात्रा में शामिल होने वाले थे। पर तबियत खराब होने के चलते पिछले दिनों उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इस बीच सोमवार को पवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि पवार का ‘भारत जोड़ यात्रा’ में शामिल होना उनके स्वास्थ्य पर निर्भर है।
प्रदेश राकांपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में राकांपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ यात्रा’ के महाराष्ट्र पहुंचने पर राकांपा उनका स्वागत करती है। आगामी 10 नवंबर को नांदेड में प्रदेश राकांपा अध्यक्ष पाटील, सांसद सुले व पार्टी के वरिष्ठ नेता आव्हाण ‘भारत जोड़ यात्रा’ में शामिल होंगे। इस दौरान आयोजित कांग्रेस की जनसभा में ये नेता मौजूद रहेंगे। श्री पवार को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिली है। इस लिए उनके यात्रा में शामिल होने को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
शिर्डी में पिछले दिनों संपन्न पार्टी के दो दिवसीय मंथन शिविर को लेकर तपासे ने कहा कि शिविर में यह फैसला लिया गया कि स्थानीय निकाय चुनाव में सहयोगी दलों के साथ गठबंधन का फैसला स्थानीय नेता करेंगे। जहां हमारी स्थिति मजबूत हैं, वहां हम अकेले लड़ेंगे जबकि जहां मित्रदलों के साथ मिल कर चुनाव मैदान में उतरने की जरुरत होगी वहां गठबंधन किया जाएगा।
पवार की सेहत ठीक रही तो यात्रा में होंगे शामिलः चव्हाण
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार का महाराष्ट्र में पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होना उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। कन्याकुमारी से सात सितंबर को पदयात्रा शुरू हुई थी, जो अपने 61वें दिन सोमवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के देगलूर में प्रवेश किया। कांग्रेस ने राकांपा अध्यक्ष पवार को पदयात्रा में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। पवार ने कहा था कि वह यात्रा में शामिल होंगे। नांदेड़ में पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने पत्रकारों से कहा कि शरद पवार के कार्यक्रम में कुछ बदलाव है। मुझे पता चला है कि वह 10 नवंबर को यात्रा में हिस्सा लेंगे, लेकिन सब कुछ उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ महा विकास आघाड़ी की एकजुटता दिखाने के वास्ते राकांपा और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के नेताओं को यात्रा के लिए आमंत्रित किया है।
Created On :   7 Nov 2022 8:34 PM IST