- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तिलवारा पुल के ऊपर से युवक ने उफनती...
तिलवारा पुल के ऊपर से युवक ने उफनती नदी में लगाई छलाँग - पुल से कुछ दूर मिला शव

डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा पुल से उफनती नर्मदा में कूदने वाले युवक का शव आज सुबह पुल से कुछ दूर से बरामद कर लिया गया । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनों को सौंप दिया है । इस संबंध में बताया गया है कि गोहलपुर गाजी नगर लेमा गार्डन क्षेत्र में रहने वाला 33 वर्षीय युवक मो. इस्लाम अपने एक साथी के साथ देर रात बाइक से घूमने निकला और तिलवारा पहुँच गया। वहाँ पर नये पुल के ऊपर बाइक खड़ी करने के बाद वह मोबाइल पर बात करते हुए पुल की बाउंड्री पर चढ़ गया। उसे बाउंड्री पर खड़ा देख उसके साथी ने उसे पकडऩे की कोशिश की लेकिन उसने साथी को धक्का दिया और उफनती नर्मदा में छलाँग लगा दी। इस घटना की सूचना साथी द्वारा पुलिस को दी गयी जिसके बाद युवक की तलाशी शुरू कराई गयी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। तिलवारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस को पुल के ऊपर बाइक खड़ी मिली और वहाँ मौजूद आकाश रैकवार निवासी खेरमाई ने बताया कि वह अपने साथी मो. इस्लाम के साथ बाइक पर घूमने निकले थे। रात 12 बजे के करीब तिलवारा के नये पुल पर पहुँचे वहाँ पर इस्लाम मोबाइल पर किसी से बात करते हुए पुल की बाउंड्री वॉल के ऊपर चढ़ गया। उसने उसे नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन इस्लाम ने उसे धक्का दिया और नर्मदा नदी में छलाँग लगा दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू करवाई।
Created On :   5 Aug 2021 2:00 PM IST