कल से बदले समय पर चलेगी दयोदय एक्सप्रेस

From tomorrow, the Dayoday Express will run at the time of change
कल से बदले समय पर चलेगी दयोदय एक्सप्रेस
कल से बदले समय पर चलेगी दयोदय एक्सप्रेस

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेलवे में जीरो बेस्ड टाइम टेबल लागू होने के बाद पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने कई गाडिय़ों के चलने के टाइम में बदलाव किया है। इसी में से एक जबलपुर से अजमेर जाने वाली स्पेशल ट्रेन नं. 02281 दयोदय एक्सप्रेस कल 11 दिसम्बर से रात 9 बजे रवाना होगी। इस संबंध में रेल प्रशासन ने रिजर्व टिकट बुक करने वाले यात्रियों को उनके मोबाइल पर बदले समय के बारे में मैसेज भेज दिए हैं। जानकारी के अनुसार दयोदय एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से रवाना होने के बाद अगले दिन दोपहर 2.30 बजे अजमेर पहुँचेगी। गौरतलब है िक रेल प्रशासन ने इससे पहले जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस का समय दोपहर 3 बजे से बदलकर 3:30 बजे कर दिया है। साथ ही जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का समय बदलकर दोपहर 2.10 बजे कर दिया गया है।

Created On :   10 Dec 2020 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story