फल वाटिका बनेगी नरखेड की सरकारी नर्सरी, जारी शासनादेश 

Fruit garden will become government nursery of Narkhed, Agriculture Department has issued mandate
फल वाटिका बनेगी नरखेड की सरकारी नर्सरी, जारी शासनादेश 
कृषि विभाग फल वाटिका बनेगी नरखेड की सरकारी नर्सरी, जारी शासनादेश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर के नरखेड़ स्थित तहसील बीज गुणन केंद्र को फलवाटिका के रूप में रुपांतरित किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने बीज गुणन केंद्र (नर्सरी) के 19.83 हेक्टेयर क्षेत्र को फलवाटिका बनाने के लिए मंजूरी दी है। सोमवार को राज्य के कृषि विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। फलवाटिका स्थापित होने के बाद सरकार की भाऊसाहब फुंडकर फलबाग योजना और महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पौधा रोपण की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। 

शासनादेश के अनुसार तहसील बीज गुणन केंद्र के अधिकारियों और कर्मचारियों को नए फलवाटिका में काम करना होगा। नई फलवाटिका के लिए नए अधिकारियों और कर्मचारियों के पद सृजित नहीं किए जाएंगे। फलवाटिका बनाते समय यह सुनिश्चित करना होगा कि सरकार की तिजोरी पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। नई फलवाटिका के लिए राज्य सरकार से वित्तीय प्रावधान करने की मांग नहीं की जा सकेगी। 

 

Created On :   13 Jun 2022 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story