- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़क तक पहुँच गई फलों की दुकानें,...
सड़क तक पहुँच गई फलों की दुकानें, निगम ने जब्त की सामग्री
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानीताल-कछपुरा मार्ग पर कहीं सब्जी मंडी के कारण यातायात बाधित होता है तो कहीं दुकानें सड़क तक पहुँच जाती हैं जिससे वाहनों को निकलने में दिक्कतें होती हैं। यही कारण है कि ननि के अमले ने यादव कॉलोनी मुख्य मार्ग पर फलों की दुकानों की सामग्री जब्त की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर दुकान संचालकों के चालान भी बनाए गए। सहायक आयुक्त वेद प्रकाश चौधरी ने बताया कि आयुक्त संदीप जीआर के िनर्देश पर यादव कॉलोनी में लक्ष्मी फ्रूट, फ्रेश फूट सहित कुछ अन्य दुकानों के संचालकों पर कार्रवाई की गई। इन दुकानों के कुर्सी, टेबल, काउंटर और सामग्री रखने वाले स्टैंड सड़क पर रखे जाते थे जिन्हें जब्त करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान कई दुकानदारों ने विवाद भी किया, लेकिन समझाइश देकर उन्हें शांत किया गया। इन दुकानों में भीड़ भी थी जिस पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने का चालान भी बनाया गया।
Created On :   10 April 2021 3:45 PM IST