बेटे को स्कूल में एडमिशन न मिलने से झल्लाए पिता ने उड़ाई मंत्रालय में बम की अफवाह

Frustrated on not getting admission to son in school, father blown up rumors of bomb in Mantralaya
बेटे को स्कूल में एडमिशन न मिलने से झल्लाए पिता ने उड़ाई मंत्रालय में बम की अफवाह
बेटे को स्कूल में एडमिशन न मिलने से झल्लाए पिता ने उड़ाई मंत्रालय में बम की अफवाह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बेटे को स्कूल में दाखिला न मिलने से नाराज पुणे के एक 53 वर्षीय व्यक्ति ने गृहविभाग को ईमेल भेजकर दावा कर दिया कि मुंबई स्थित मंत्रालय में बम रखा हुआ है। सोमवार को ईमेल आने के बाद हड़कंप मच गया और आनन फानन में मंत्रालय की तलाशी ली गई लेकिन सूचना फर्जी निकली। इसके बाद मरीन ड्राइव पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम शैलेश शिंदे है। शिंदे पुणे के घोरपडी इलाके का रहने वाला है। पूछताछ में शिंदे ने बताया कि वह अपने बेटे का एक स्कूल में दाखिला कराना चाहता था लेकिन दाखिला नहीं हो रहा था। इसलिए स्कूल की शिकायत करते हुए उसने कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय और मंत्रालय को ईमेल भेजे थे। कहीं से कोई जवाब नहीं आया तो शिंदे नाराज हो गया। उसने गृह विभाग को एक ईमेल भेजा जिसमें दावा किया कि मंत्रालय में बम रखा है।

ईमेल मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस ने पूरे मंत्रालय परिसर की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद ईमेल भेजने वाले की पहचान की कोशिश शुरू हुई और आईपी एड्रेस के जरिए पुलिस को पता चला कि संदेश पुणे से भेजा गया है।

इसके बाद पुणे पुलिस को मामले की सूचना दी गई। इसके बाद पुणे की मुंढवा पुलिस ने आरोपी को थोड़ी ही देर में दबोच लिया। इसके बाद उसे मुंबई लाया गया जहां मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

 

Created On :   22 Jun 2021 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story