एफएसटी-एसएसटी ने लाखों रुपए किए बरामद, अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई से हड़कंप

FST and SST seized lakhs of rupees while action in many areas
एफएसटी-एसएसटी ने लाखों रुपए किए बरामद, अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई से हड़कंप
एफएसटी-एसएसटी ने लाखों रुपए किए बरामद, अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई से हड़कंप

डिजिटल डेस्क, सतना। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर जिले में एसएसटी और एफएसटी के साथ ही पुलिस बल के द्वारा आयोग के निर्देशों के विपरीत नकदी के परिवहन पर नजर रखी जा रही है तो मादक पदार्थों की धरपकड़ चल रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगभग 6 लाख रुपए जब्त किए गए।

लेबर पेमेंट के लिए ले जा रहा था रुपए-
मैहर टीआई देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे मुखबिर से मिली सूचना पर एफएसटी-15 के प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने सहयोगियों के साथ कटनी रोड पर संदग्धि हालत में मिले एक व्यक्ति को रोककर उसके सामान की तलाशी ली तो 100 और 50 की नोटों की गड्डियां हाथ लगीं। जिनकी गिनती करने पर एक लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए। इस सम्बंध में पूछताछ करने पर दिनेश पुत्र शंभूराम बेन्द्रा 47 वर्ष निवासी थाणे मुम्बई हाल हरनामपुर के द्वारा लेबर पेमेंट के लिए बैंक से रुपए निकालने की जानकारी दी गई, लेकिन वह पुख्ता प्रमाण पेश नहीं कर पाया। लिहाजा नकदी जब्त कर पंचनामा बनाया गया। इस कार्यवाही में एसआई संतोष त्रिपाठी, आरक्षक अखिलेश्वर सिंह और करण कोल शामिल रहे।

नहीं प्रस्तुत कर सका दस्तावेज-
इसी प्रकार कोलगवां थाने के सामने गुरुवार शाम को सघन जांच के दौरान संग्राम कालोनी निवासी विनय कुमार आहूजा पुत्र सुंदरलाल के कब्जे से 64 हजार 500 रुपए बरामद किए गए। इस रकम के सम्बंध में व्यापारी द्वारा समाधान कारक जवाब और प्रमाणिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। लिहाजा एफएसटी-8 के प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने पंचनामा तैयार कर नकदी जब्त कर ली। इस कार्यवाही में एएसआई अशोक सिंह सेंगर, आरक्षक विनय प्रजापति, कमलाकर सिंह और अजीत सिंह शामिल रहे।

जांच के दौरान बरामद हुए रुपए-
वहीं उचेहरा में एसएसटी चेक पोस्ट पर गुरुवार शाम करीब 5 बजे वाहनों की जांच की जा रही थी, इसी दौरान मैहर की तरफ आई कार को रोककर तलाशी ली गई तो चालक बालेन्द्र सेन पुत्र राजेन्द्र निवासी पिपरी कला के पास से 70 हजार रुपए बरामद हुए। पूछताछ में कार सवार ने उक्त रकम टायर बेचकर अर्जित करने की बात कही, लेकिन बिल में 85 हजार का उल्लेख था। इस अंतर को लेकर वह सही जानकारी देने में असमर्थ रहा। ऐसे में एसएसटी प्रभारी ओएन द्विवेदी ने थाना प्रभारी डीआर शर्मा की मौजूदगी में रुपए जब्त कर लिए, जिन्हें ट्रेजरी में जमा कराया जाएगा। एक अन्य कार्रवाई देर शाम कोलगवां थाना अंतर्गत माधवगढ़ एसएसटी चेक नाके पर की गई, जिसमें 2 लाख 46 हजार रुपए जब्त होने की बात सामने आई। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई चल रही थी।

Created On :   25 April 2019 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story