ठाणे, कल्याण-डोंबिवली और मीरा-भायंदर में 12 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन

Full lockdown till 12 July in Thane, Kalyan-Dombivali and Mira-Bhayander
ठाणे, कल्याण-डोंबिवली और मीरा-भायंदर में 12 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन
ठाणे, कल्याण-डोंबिवली और मीरा-भायंदर में 12 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ठाणे और दो अन्य नगर निकायों में 10 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सकीय आपात स्थिति और आवश्यक सेवाओं को इस दौरान छूट दी गई है। जबकि अंतर-शहरीय बसों, ऑटो-रिक्शा और टैक्सी को इन इलाकों में नहीं आने दिया जाएगा।मुंबई महानगर क्षेत्र के अधीन आने वाले ठाणे मनपा (टीएमसी), कल्याण डोंबिवली मनपा (केडीएमसी) और मीरा भायंदर मनपा ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले 10 दिन तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि यह लॉकडाउन गुरुवार सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो 12 जुलाई सुबह सात बजे तक रहेगा। नई मुंबई और पनवेल मनपा में तीन जुलाई आधी रात से पूर्ण लॉकडाउन लागू होगा। केडीएमसी के आयुक्त विजय सूर्यवंशी ने कहा कि हमें कोरोना वायरस संक्रमण की श्रृंखला तोड़नी होगी। आवश्यक सेवाओं में काम करने वालों को लॉकडाउन में छूट दी जाएगी और वे काम पर जा सकेंगे। जबकि ठाणे मनपा के एक अधिकारी ने बताया कि अंतर शहरीय बस सेवाएं, ऑटो-रिक्शा, टैक्सियों और एप के जरिए बुक की जाने वाली कैब को परिचालन की अनुमति नहीं होगी। 

उन्होंने कहा कि मेडिकल के लिए छूट है। एक मरीज के एक साथ कैब या ऑटो-रिक्शा में एक ही व्यक्ति जा सकता है। बैंक, एटीएम, आईटी, भारतीय डाक, इंटरनेट और डाटा सेवाओं, दवा की दुकानों को भी लॉकडाउन में छूट दी गई है। प्रशासन ने बताया कि ठाणे जिले में बुधवार को कोरोना के 1,322 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 39,646 हो गए। ठाणे शहर में 9,138, नई मुम्बई में 6,823 जबकि कल्याण में करीब 7000 कोरोना के मामले हैं। ठाणे जिले में कोरोना से अभी तक 1094 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें ठाणे के 340, नवी मुम्बई के 217, कल्याण के 120 और मीरा भायंदर के 145 लोग शामिल हैं।

Created On :   2 July 2020 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story