नागपुर विधि विश्वविद्यालय के लिए 25 करोड़ 85 लाख की निधि

Fund of 25 crore 85 lakh for Nagpur Law University
नागपुर विधि विश्वविद्यालय के लिए 25 करोड़ 85 लाख की निधि
मंजूरी नागपुर विधि विश्वविद्यालय के लिए 25 करोड़ 85 लाख की निधि

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर के महाराष्ट्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में विभिन्न सुविधाओं के लिए 25 करोड़ 85 लाख रुपए निधि उपलब्ध कराने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। विश्वविद्यालय के वारंगा स्थित स्थायी कैम्पस में छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास एमेनिटी ब्लॉक और प्रशासनिक संकुल की इमारत में हिटिंग, वेटीलेशन और एयर कंडीशनर मशीन लगाई जाएगी। 

हाईकोर्ट के नागपुर-औरंगाबाद खंडपीठ के लिए दो पद सृजित

बाम्बे हाईकोर्ट के नागपुर और औरंगाबाद खंडपीठ में मुख्य न्यायमूर्ति के अतिरिक्त सचिव के दो पद निर्माण करने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। सरकार की तिजोरी पर दोनों पदों के लिए 37 लाख 84 हजार 944 रुपए अतिरिक्त वार्षिक खर्च पड़ेगा। 

नए कालेज खोलने 15 जनवरी 2023 तक कर सकेंगे आवेदन 

राज्य में नए महाविद्यालय खोलने के लिए अब 15 जनवरी 2023 तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए आवेदन की अवधि और उसके टाइम टेबल में संशोधन करने के लिए अध्यादेश जारी करने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इस संशोधन से राज्य में नए महाविद्यालय अथवा परिसंस्था, नए पाठ्यक्रम, विषय, अतिरिक्त कक्षाएं अथवा सैटेलाइट केंद्र शुरू किए जा सकेंगे।
 

Created On :   17 Nov 2022 5:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story