10 दिन पहले प्रश्नपत्र वितरित करने के नियम रद्द करने से छात्रों-अभिभावकों में रोष 

Fury among students and parents due to cancellation of rules for distribution of question paper 10 days before 12th-10th examination
10 दिन पहले प्रश्नपत्र वितरित करने के नियम रद्द करने से छात्रों-अभिभावकों में रोष 
12वीं-10वीं परीक्षा 10 दिन पहले प्रश्नपत्र वितरित करने के नियम रद्द करने से छात्रों-अभिभावकों में रोष 

डिजिटल डेस्क, मुंबई, अमित कुमार। महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 12 वीं और कक्षा 10 वीं की होने वाली परीक्षा में विद्यार्थियों को निर्धारित समय से 10 मिनट पहले प्रश्न पत्र वितरित करने के नियम को रद्द करने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। विद्यार्थी और अभिभावक महाराष्ट्र बोर्ड के हेल्पलाइन पर फोन करकेफैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसके मद्देनजर अब महाराष्ट्र बोर्ड के मुंबई मंडलने फैसले परपुनर्विचारकरने को लेकर सिफारिश की है। सोमवार को "दैनिक भास्कर' से बातचीत में मुंबई मंडल के एक अधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों की नाराजगी को देखते हुए हमने महाराष्ट्र बोर्ड को पहले की तरह परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले प्रश्न पत्र देनेके संबंध में सिफारिश की है। अब हमेंमहाराष्ट्र बोर्ड के जवाब का इंतजारहै।

पेपर लीक रोकने उठाया यह कदम

दरअसल, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल (महाराष्ट्र बोर्ड)की कक्षा 12 वीं और 10 वीं की परीक्षा में विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित समय से 10 मिनट पहले वितरित किया जाता था। लेकिन बीते दिनों महाराष्ट्र बोर्ड ने एक आदेश में कहा है कि मोबाइल और सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र लीक होने से बोर्ड की छवि मलिन होती है। 10 मिनट पहले प्रश्न पत्र वितरित किए जाने से विद्यार्थियों के मोबाइल पर प्रश्न पत्र मिलने की घटनाएं हो चुकी हैं। इसलिए इस बार फरवरी-मार्च 2023 की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को 10 मिनट पहले प्रश्न पत्र वितरित करने की सहुलियत को रद्द कर दिया गया है। फरवरी-मार्च 2023 की परीक्षा से सुबह के सत्र की परीक्षा के लिए 11 बजे और दोपहर के सत्र की परीक्षा के लिए 3 बजे प्रश्न पत्र वितरित किया जाएगा। परीक्षा कक्ष में जिस क्रम में विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र बांटा जाएगा उसी क्रम में परीक्षा की अवधि खत्म होने के बाद लिखित उत्तर पुस्तिका इकट्ठा की जाएगी। 
 

Created On :   13 Feb 2023 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story