गडचिरोली और गोंदिया के नक्सल प्रभावित इलाके के पुलिस कर्मियों को मिलेगा डेढ़ गुना वेतन व महंगाई भत्ता

Gadchiroli and Gondia police will get one and a half times salary and dearness allowance
गडचिरोली और गोंदिया के नक्सल प्रभावित इलाके के पुलिस कर्मियों को मिलेगा डेढ़ गुना वेतन व महंगाई भत्ता
शासनादेश गडचिरोली और गोंदिया के नक्सल प्रभावित इलाके के पुलिस कर्मियों को मिलेगा डेढ़ गुना वेतन व महंगाई भत्ता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने नक्सल प्रभावित गडचिरोली के अहेरी और गोंदिया के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में कार्यरत पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को मूल वेतन का डेढ़ गुना दर से वेतन और महंगाई भत्ता देने का आदेश दिया है। राज्य के गृह विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार राज्य पुलिस दल के विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों और कर्मचारियों को अतिसंवेदनशील क्षेत्र में कार्यरत रहने के दौरान डेढ़ गुना दर से वेतन और महंगाई भत्ता लागू होगा। गोंदिया और गडचिरोली में तैनाती की अवधि में राज्य खुफिया विभाग के अधिकारी और कर्मियों को भी एक स्तर पदोन्नति का लाभ अथवा मूल वेतन का डेढ़ गुना वेतन और महंगाई भत्ता इसमें से जो अधिक होगा, वह प्रदान किया जाएगा। राज्य आरक्षित पुलिस बल के अधिकारियों और कर्मचारियों को संवेदनशील इलाके में कार्यरत रहने तक डेढ़ गुना दर से वेतन और महंगाई लागू रहेगा।
 

Created On :   3 Oct 2022 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story