- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- गड़करी आए, सांसद-विधायक से बोले...
गड़करी आए, सांसद-विधायक से बोले भेजो प्रस्ताव, देंगे मंजूरी
डिजिटल डेस्क सिवनी । केन्द्रीय सड़क, परिवहन व भूतल मंत्री नितिन गड़करी गुरूवार को जिले के खवासा, रेड्डीटेक होकर बालाघाट जिला स्थित कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की गेट के लिए रवाना हुए। उनके आगमन पर सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन व सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने खवासा पहुंचकर उनका स्वागत किया। इस दौरान खवासा रेस्ट हाउस में अल्प प्रवास के दौरान सांसद डॉ. बिसेन व विधायक राय ने उनसे कई मांगें रखीं। विधायक राय द्वारा मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान शहर के बीच से होकर लगभग 150 करोड़ रूपए से प्रस्तावित खैरीटेक-नगझर रोड को लेकर भी चर्चा हुई, जिसकी मंजूरी की सहमति केन्द्रीय मंत्री गड़करी पूर्व में ही दे चुके हैं। उन्होंने सांसद विधायक से कहा कि इस सड़क का प्रस्ताव मिलते ही राशि जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने एनएचएआई से जुड़ी अन्य सड़कों से संबंधित प्रस्ताव भेजने को भी कहा ताकि मंजूरी प्रदान की जा सके। विधायक राय द्वारा इस दौरान 100 करोड़ से ज्यादा की सड़कों का मांग पत्र सौंपा है। इसमें छपारा बंजारी घाट की नेशनल हाईवे सड़क को नए सिरे से बनाने की मांग भी शामिल बताई जा रही है।
Created On :   27 Jan 2022 10:03 PM IST