गडकरी बोले - पारंपरिक उत्पादों का निर्यात केंद्र बने नागपुर

Gadkari said - Nagpur becomes the export center of traditional products
गडकरी बोले - पारंपरिक उत्पादों का निर्यात केंद्र बने नागपुर
गडकरी बोले - पारंपरिक उत्पादों का निर्यात केंद्र बने नागपुर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यहां चर्मकार समाज काफी तादाद में है। चप्पल, जुते बनाना उनका पारंपरिक व्यवसाय है। उसी तरह विविध समाज के अपने-अपने पारंपरिक व्यवसाय है। उन्हें गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के लिए प्रोत्साहित कर शहर को पारंपरिक उत्पादों का निर्यात केेंद्र बनाया जा सकता है। स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त शहर के साथ ही आर्थिक संपन्न बनाने की दृष्टि से पहल करने का केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने प्रतिपादन किया। महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर चर्मकार कामगारों को स्टाॅल के लिए जगह के पत्र वितरण कार्यक्रम में गडकरी बोल रहे थे। महापौर दयाशंकर तिवारी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मनपा की ओर से 36 कामगारों को अस्थायी जगह के पत्रों का वितरण किया गया। मंच पर उपमहापौर मनीषा धावडे, स्थायी समिति सभापति विजय झलके, नेता प्रतिपक्ष तानाजी वनवे, विधायक प्रवीण दटके, नगरसेवक संजय बंगाले, चर्मकार सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष भैयासाहब बिघाने, भाजपा महिला आघाड़ी अध्यक्ष कीर्तिदा अजमेरा, अनुसूचित जाति मोर्चा शहर अध्यक्ष राजेश हाथीबेड आदि उपस्थित थे।

गडकरी ने कहा कि समय के साथ मार्केट की स्थिति बदल गई है। कोई भी समाज को पारंपरिक व्यवसाय में मार्केट की दृष्टि से अपने-आप को बदलने की जरुरत है। आधुनिकता में ढलकर नए उत्पाद बाजार में उतारने चाहिए। चर्मकार समाज के होनहार कामगारों को अपने मंत्रालय के माध्यम से चलाए जा रहे केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। भविष्य में नागपुर शहर चप्पल, जूते का विश्व का निर्यात केंद्र बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि कचरे से धन सृजन करने वाले अनेक प्रकल्प चालू किए जा रहे हैं। रसोईघर से निकलने वाले बासी खाद्य पदार्थों को सेंद्रीय खाद में रुपांतरित कर घर में सब्जी कैसे उगाई जा सकती है, यह बताते हुए अभिनेता अमिताभ बच्चने के साथ के एक प्रसंग की याद दिलाई। शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए मनपा के सभी पदाधिकारी, अधिकारियों से इलेक्ट्रीक तथा सीएनजी वाहनों का प्रयोग करने का आह्वान किया। गडकरी तथा महापौर तिवारी समेत अन्य मान्यवरों ने महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर गांधीजी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर अभिवादन किया। चर्मकार सेवा संघ के बिघाने ने चर्मकार कामगारों के अधिकारों के लिए चल रही लड़ाई की जानकारी दी। संचालन उपायुक्त मिलिंद मेश्राम ने किया। 


 

Created On :   31 Jan 2021 1:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story